
रूसी तेल से भारतीय ब्राह्मणों को फायदा, तो फिर भाजपा सांसद निशिकांत ने राहुल गांधी को क्यों लपेटा, पढ़िए पूरी खबर
4 दिन पहले
2 min read
0
95
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के पीएम मोदी से इस कदर चिढ़े हुए हैं कि अब वे भारतीय राजनीतिक की तरह भारत में जातिवाद का सहारा ले रहे हैं. ट्रंप के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने भारतीय 'ब्राह्मणों' पर रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमाने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि 'ब्राह्मण' भारतीय जनता की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं और इसे रोकने की जरूरत है. नवारो के इस बयान की कांग्रेस ने समर्थन कर दिया, बस फिर क्या था, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अमेरिका और कांग्रेस दोनों को लपेट लिया.

सोशल मीडिया के जरिए अमेरिका और कांग्रेस पर पलटवार
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से अमेरिकी ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो पर जोरदार पलटवार किया. भाजपा सांसद ने अमेरिका को आइना दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि अमेरिका कह रहा है कि र ूस के तेल का फायदा 'ब्राह्मण' जाति को हो रहा है. उन्होंने पूछा कि तेल लेने वाले कौन हैं, भारत सरकार? क्या मोदी जी ब्राह्मण हैं? निजी कंपनी के कौन से मालिक ब्राह्मण हैं? निशिकांत दुबे ने अमेरिका को सत्य नडेला, सुंदर पिचई और इंदिरा नुई के बारे में सोचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ये सभी ब्राह्मण हैं और अमेरिका की बड़ी कंपनियों के CEO (सीईओ) हैं.

अमेरिकी सलाहकार के बयान का कांग्रेस ने किया समर्थन
अमेरिकी सलाहकार पीटर नवारो के बयान का कांग्रेस नेता उदित राज ने समर्थन कर दिया. उदित राज ने आरोप लगाया कि इस पूरे खेल में सिर्फ उच्च जाति के कारोबारियों को ही फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं पीटर नवारो के इस बयान से पूरी तरह सहमत हूं कि रूस से तेल खरीद से ब्राह्मणों को फायदा हो रहा है. ये सच है कि भारत में कॉर्पोरेट घराने बड़े पैमाने पर ऊंची जातियों की ओर से चलाए जाते हैं. वे रूस से तेल खरीदते हैं, उसे रिफाइन करते हैं और बहुत ऊंचे दामों पर बेचते हैं. आम भारतीयों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है. आपको याद होगा कि अमेरिका के नासा से भारतीय शुभम शुक्ला हाल ही में अंतरिक्ष में गए, तब कांग्रेस नेता उदित राज को चिढ़ हुई थी कि एक ब्राह्मण को ही क्यों भेजा गया.?
भाजपा सांसद का राहुल गांधी पर निशाना