top of page

1 नवबंर से बदल रहा कई फाइनेंशियल नियम, क्या-क्या होगा नया लागू, जानिए खबर में  

नव. 1

2 min read

0

1

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : नवंबर का महीना शुरू होते ही कई नए फाइनेंशियल नियम लागू हो रहे हैं जो आपके पैसों, बैंकिंग, कार्ड यूज़ और टैक्स पर सीधा असर डालेंगे.आधार अपडेट फीस से लेकर बैंक नॉमिनेशन, GST स्लैब, पेंशन और कार्ड चार्जेज तक सब कुछ बदल रहा है.जानिए 1 नवंबर से क्या-क्या नया लागू होगा और ये बदलाव आपके रोज़मर्रा के खर्च और सुविधाओं को कैसे प्रभावित करेंगे.


 आधार अपडेट अब होगा सस्ता और आसान

अब बच्चों के लिए आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट पर ₹125 की फीस खत्म कर दी गई है. यानी ये एक साल तक बिल्कुल फ्री रहेगा.वहीं, बड़ों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल अपडेट कराने पर ₹75 और फिंगरप्रिंट या आइरिस अपडेट पर ₹125 देने होंगे.सबसे बड़ी राहत अब Aadhaar का एड्रेस, नाम या जन्मतिथि ऑनलाइन बिना किसी डॉक्यूमेंट के भी अपडेट हो सकेगा. बैंक


नॉमिनेशन के नए नियम

अब बैंक ग्राहक एक खाते या लॉकर में 4 लोगों तक को नॉमिनी बना सकेंगे.पहले केवल एक व्यक्ति को नामित किया जा सकता था.इससे परिवारों को आपातकाल में पैसे तक पहुंचना आसान होगा और मालिकाना विवादों से भी बचा जा सकेगा.बैंकों ने नॉमिनी जोड़ने या बदलने की प्रक्रिया भी सिंपल और पेपरलेस कर दी है. 


ree

GST का नया दो-स्लैब सिस्टम

सरकार ने GST को और आसान बनाने के लिए अब चार की जगह दो टैक्स स्लैब लागू किए हैं.पुराना 5%, 12%, 18%, 28% का ढांचा अब खत्म होगा.नई व्यवस्था में 12% और 28% स्लैब हट जाएंगे, जबकि लक्जरी और सिगरेट जैसे सामानों पर अब 40% टैक्स लगेगा.सरकार का मकसद है कि टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाकर कॉमन लोगों के लिए सिस्टम क्लियर और सरल किया जाए.


NPS से UPS में स्विच करने की तारीख बढ़ी

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को NPS (National Pension System) से UPS (Unified Pension Scheme) में शिफ्ट होने का मौका 30 नवंबर तक दिया गया है.पहले डेडलाइन अक्टूबर में थी, लेकिन अब उन्हें अपने विकल्प सोचने के लिए एक महीना और मिल गया है.


पेंशनर्स को जमा करनी होगी Life Certificate

केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स को नवंबर के अंत तक Life Certificate देना जरूरी है.इसे आप बैंक ब्रांच या “Jeevan Pramaan” पोर्टल के ज़रिए ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.अगर तय तारीख तक सर्टिफिकेट जमा नहीं हुआ तो पेंशन रुकी या देर से मिल सकती है.


PNB के लॉकर चार्जेज में बदलाव

Punjab National Bank (PNB) नवंबर में नए लॉकर किराया दरें जारी करेगा.नई दरें लॉकर के साइज और कैटेगरी पर निर्भर करेंगी.नए चार्जेस नोटिफिकेशन के 30 दिन बाद से लागू होंगे.इससे बड़े लॉकर रखने वालों पर थोड़ी अतिरिक्त लागत आ सकती है.

SBI कार्ड पर नए चार्जेज लागू

अब SBI कार्ड से शिक्षा शुल्क (Education Fees) भरने पर 1% चार्ज लगेगा, अगर आप CRED या MobiKwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं.इसके अलावा अगर आप डिजिटल वॉलेट में ₹1,000 से ज्यादा रकम लोड करते हैं, तो उस पर भी 1% फीस देनी होगी.

नव. 1

2 min read

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page