top of page

शिवराज सिंह चौहान ने बताया, क्यों जरूरी है राज्य में एनडीए की सरकार ,जानिए इस खबर में

20 अक्टू. 2024

2 min read

0

25

0

ree

 TVT NEWS DESK


रांची (RANCHI) : झारखंड में चुनावी बिगुल बजने और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद विधानसभा चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 8 बजे चर्चा की. इस दौरान शिवराज सिंह ने सभी प्रत्याशियों से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अटल जी के नेतृत्व में राज्य बनाया तो इसे बचाने और संवारने की जिम्मेवारी भी हमारी है.

 

रोटी, बेटी माटी नारा हम सभी का संकल्प – शिवराज

झारखंड प्रभारी ने कहा कि रोटी , बेटी और माटी की सुरक्षा नारा नहीं संकल्प है. उन्होंने  स्थानीय मुद्दों, रोजगार, महिला अपराध जैसे गंभीर विषयों पर फोकस कर विरोधियों को घेरने और प्रदेश में गठबंधन की सरकार के घोटालों, भ्रष्टाचार और नाकामियों को जनता के बीच पहुंचकर उजागर करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

 

जनता एनडीए सरकार बनाने के लिए तैयार – हिमंत

प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में जनता एनडीए गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनाने को तैयार बैठी है. प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों के साथ साथ प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएं.  प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम हमारे लिए उपयोगी है. हम सभी को साथ लेकर चलें और एक बड़े लक्ष्य को साकार करें.

 

लोकसभा तो ट्रेलर था, पूरी फिल्म विधानसभा में - बाबूलाल