
51,000 की पर्ची जमकर कट रही रांची में, यहाँ विधायक कर रहे नामांकन की तैयारी
19 अक्टू. 2024
2 मिनट का लेख
2
452
0

चक्रधरपुर: जहाँ एक तरफ चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए झामुमो से टिकट की दावेदारी ठोक कर रांची झामुमो कार्यालय में कुछ नेता 51,000 - 51,000 की पर्ची काट रहे हैं. वहीँ चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने आगामी 21 अक्टूबर को झामुमो से नामांकन परचा दाखिल करने की घोषणा कर सबको चौंका दिया है. यही नहीं विधायक सुखराम उराँव ने यह भी कहा है की उनके नामांकन परचा दाखिल करन े के दौरान झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन या फिर उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

सुखराम के इस दावे के साथ ही यह स्पष्ट होने लगा है की उनका टिकट झामुमो से फाइनल है. बाकि सब जो भी नेता चक्रधरपुर विधानसभा से 51,000 -51,000 की पर्ची काट कर चुनाव लड़ने का सपना देख रहे हैं उनका सपना सपना ही रह जायेगा. सुखराम उराँव ने बताया है की 21 अक्टूबर को परचा दाखिल करने के बाद पोड़ाहाट मैदान में एक जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा. कुल मिलकर कहा जाये तो सुखराम का नामांकन भव्य समारोह की तरह होने वाला है. और इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है.

व िधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने तो विधायक सुखराम उराँव के आवास में रविवार 11 बजे झामुमो की अहम बैठक की घोषणा भी कर दी है. बैठक में विधायक सुखराम के नामांकन परचा दाखिल करने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. साफ़ है की झामुमो ने अपने सारे प्रत्याशी तय कर लिए हैं बस घोषणा का समय तय किया जा रहा है. बाकि जो भी 51,000 -51,000 की पर्ची कटा रहे हैं इससे तो पार्टी की झोली ही भर रही है. वैसे भी चुनाव का वक्त है और पार्टी फंड का भी मजबूत होना जरुरी है.












