top of page

यक्ष्मा व एचआईवी से बचाव को लेकर विद्यार्थियों को दी जानकारी

20 अक्टू. 2024

1 min read

1

104

0



चक्रधरपुर (CHAKRADHARPUR): चक्रधरपुर के सूर्या नर्सिंग कॉलेज SURYA NURSING COLLEGE में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर जीएनएम व एएनएम की छात्राओं को यक्ष्मा व एचआईवी से बचाव को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान मुख्य रुप से मौजूद चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत सीटीसी काउंसलर ममता टोप्पो ने एचआईवी से जुड़ी बातों को बताया. जहां उन्होंने कहा कि एचआईवी से होने वाली बीमारी की आशंका होने पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच करना चाहिए एवं संक्रमित पाए जाने पर एआरटी सेंटर पर नि:शुल्क दवा कि सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही साथ एसटीआई,आरटीआई की भी जानकारी दी गई.



उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में नि:शुल्क एचआईवी की जांच करायी जाती है. वहीं एसटीएलएस विभाग की उर्सुला भेंगरा ने यक्ष्मा बीमारी से बचाव, लक्षण एवं रोकथाम से संबंधित जानकारी दी.उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में यक्ष्मा संबंधित लक्षण पाये जाते हैं तो तुरंत अनुमंडल अस्पताल में आकर इसकी जांच कराये.

अस्पताल में मरीजों का नि:शुल्क ईलाज किये जाने के साथ-साथ नि:शुल्क दवा भी जाती है. साथ ही पीड़ित मरीज को डीवीटी के माध्यम से सरकार की ओर से पांच सौ रुपये महीने भी दिये जाते हैं, ताकि मरीज दवा के साथ-साथ अच्छा पोषण ले सकें.



इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह महतो, प्रचार्या मीनु मिनाक्षी तिर्की, उप प्रचार्या सुशांति, शिक्षिका किरण मुंडा, प्रियंजा महतो, लॉरेन माइकल, शीतल बखला, सेलिना मुखी समेत कॉलेज की छात्राएं मौजूद थी. 



20 अक्टू. 2024

1 min read

1

104

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page