
सीसीएल गार्ड को हाथी का फोटो लेना पड़ गया महंगा, गंवानी पड़ी जान, हाथियों ने चार लोगों को कुचला, इलाके में दहशत
19 घंटे पहले
2 min read
2
89
0

न्यूज डेस्क
रामगढ़ ( RAMGARH) : रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर जारी है. हाथियों के हमले में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है.जिससे इलाके में भय का माहौल है.

फोटो लेने के चक्कर में सीसीएल गार्ड को हाथी ने कुचला
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब चार बजे हाथियों के एक झुंड को गांव वाले भागने में जुटे थे, इसी बीच सारुबेडा सीसीएल में गार्ड के पद पर कार्यरत 35 वर्षीय अमित रजवार भी इस दृश्य को देखर अपनी बाइक से उतर कर हाथियों के झुंड की मोबाइल से फोटो लेने लगा, तभी को हाथियों के झुंड में से एक हाथी भड़क गया और लोगों को दौडाने लगा, लेकिन अमित भागने में चक्कर में गिर पड़ा और एक हाथी की चेपट में गया. हाथी ने अमित को कई बार उठा-उठा कर जमीन पर पटका, फिर पैस से बुरी तरह कुचल दिया और अपनी सुढ़ से दूर फेंक दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.जबकि अन्य लोग किसी तरह जान बचाने में सफल रहे. दूसरी घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई, जब गिद्दी निवासी अमूल महतो बाइक से रामगढ़ से घाटों की ओर जा रहा था। रास्ते में हाथियों के झुंड ने उसे घेर लिया और कुचलकर उसकी जान ले ली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और बढ़ गई.
दो महिलाओं की भी गई जान
इन घटनाओं के अलावा सावित्री देवी और पार्वती देवी की भी हाथियों के हमले में मौत हो गई. लगातार हो रही मौतों ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है. घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार सुबह नया मोड़-घाटों को जोड़ने वाली सड़क को चार नंबर के पास जाम कर दिया और वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. वन विभाग के रेंजर बटेश्वर पासवान ने बताया कि वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में हाथियों के हमले से चार लोगों की मौत हुई है. प्रशासन और वन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन ग्रामीणों में भय और आक्रोश अभी भी बना हुआ है.











