top of page

तेजस्वी ने फिर फोड़ा वोटर बम : डिप्टी सीएम के बाद अब मेयर और सांसद का मिला दो-दो वोटर कार्ड  

अग. 14

2 min read

0

14

0

ree

 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI ) :  बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड के मुद्दे को जब भाजपा ने उठाया, तब उसे इस बात की थोड़ा भी एहसास नहीं रहा होगा कि उसके नेता भी इस घेरे में आ जाएंगे. तेजस्वी ने भाजपा के अब तक तीन नेताओं के दो वोटर कार्ड बनाने का मामले का खुलासा कर दिया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिंहा के बाद अब मुजफ्फरपुर की मेयर और बीजेपी नेत्री निर्मला देवी और उसके दो देवरों के पास से दो-दो वोटर कार्ड होने का खुलासा कर चुके हैं, देर रात तेजस्वी ने वैशाली की भाजपा सांसद वीणा सिंहा के भी दो वोटर कार्ड होने का खुलासा कर भाजपा को बैकपुट पर ला दिया है.


ree

मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी और उसके दो देवर के पास दो कार्ड

 

तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की मेयर और बीजेपी नेत्री निर्मला देवी का जिक्र करते हुए दावा किया कि निर्मला देवी के पास एक ही विधानसभा क्षेत्र के दो वोटर आईडी हैं, जिनके नंबर हैं REM 125197 और GSB1835164. इतना ही नहीं, उनकी उम्र भी दोनों आईडी में अलग-अलग है. तेजस्वी ने यह भी खुलासा किया कि निर्मला देवी के दो देवरों के पास भी दो-दो वोटर आईडी हैं. उन्होंने बीजेपी के गुजरात प्रभारी भीकू भाई का भी जिक्र किया, जिन्हें उन्होंने बिहार का वोटर बताया. तेजस्वी ने कहा, "गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. भीकू भाई ने 2004 में गुजरात में वोट दिया था, और अब वे पटना के वोटर बन गए हैं. बिहार का चुनाव खत्म होने के बाद वे अपना नाम कटवाकर कहीं और वोटर बन जाएंगे."' 

ree

 

वैशाली सांसद वीणा देवी के पास भी दो कार्ड

तेजस्वी ने वैशाली की भाजपा सांसद वीणा देवी के पास भी दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है. इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है. दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है. 𝐒𝐈𝐑 में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे. मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे. इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि 𝐌𝐏 साहिबा ने ख़ुद साइन किए.'

 

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page