
तेजस्वी का बड़े भाई पर तंज, बोलें- पार्टी ही माई-बाप,फिर तेजप्रताप ने कैसे किया पलटवार, पढ़िए खबर में
नव. 3
2 min read
0
75
0

न्यूज डेस्क
पटना ( PATNA ) : बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तो तेज है ही, लेकिन अब लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग अब तेज हो गई है. महुआ विधानसभा से लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप अपनी अलग पार्टी बना कर चुनाव मैदान में है, तो यहां से राजद से मुकेश रौशन मैदान में है. इसलिए यह सीट भी राधोपुर की तरह हॉट सीट बना है. दोनों भाई के लिए यह प्रतिष्ठा वाली सीट है.
तेजस्वी यादव महुआ में राजद प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो इशारों-इशारों में बड़े भाई पर निशाना साधा, तब बड़े भाई भला कहां चुप रहने वाले थे,तेजप्रताप ने भी छोटे भाई को अपने अंदाज में नसीहत दे दी.
पार्टी है तो सबकुछ, पार्टी नहीं तो कुछ भी नहीं- तेजस्वी
तेजस्वी यादव बिहार के महुआ सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी मुकेश रौशन के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो अपने बड़े भाई तेजप्रताप पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है. महुआ की जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था, 'कोई आए, कोई जाए, पार्टी से बड़ा कोई नहीं है. पार्टी ही मां-बाप है. पार्टी है तो सब है, पार्टी नहीं तो कुछ भी नहीं है. महुआ से लालटेन और लालू यादव का झंडा लहराएगा. लालटेन जलेगी तभी तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.
तेजस्वी के बयान पर तेजप्रताप का पलटवार
महुआ में तेजस्वी के बयान पर तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई को जवाब देने में देर नहीं की. तेजप्रताप ने भी पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी अभी 'नादान' है. उनको पूरी समझ नहीं है. लोकतंत्र में पार्टी से बड़ी जनता होती है, वहीं मालिक होती है, जनता ही सबकुछ है. जनता का साथ नहीं है तो ना तो पार्टी का वजूद होता है और ना ही नेता का अस्तित्व. उन्होंने आगे कहा कि, 'महुआ मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है. मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर जनता है. पार्टी सिर्फ एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है.'
तेजप्रताप ने कहा कि 'कहने को कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन फैसला जनता ही करती है. नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या होता है.'











