top of page

वरमाला पहना कर मंच पर बैठे थे वर-वधू , तभी मातम में बदल गया माहौल, आखिर क्या हुआ ? पढ़िए दिल को झकझोर कर देने वाली खबर

नव. 28

2 min read

2

397

0

ree

 

 न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : मैरेज हॉल में काफी खुशी का माहौल था, विवाह समारोह में वर-वधू दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे, पूरा हॉल रंगीन लाइटों और फूलों से सजा था, मीठी आवाज में शहनाई की धून भी बज रही थी, हॉल के मंच पर दुल्हा-दुल्हन बैठे थे, दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहना कर बैठे थे, उनके अगल-बगल में उनके रिश्तेदार मौजूद थे, मेहमानों का आने का सिलसिला जारी था. दुल्हा-दुल्हन को लोग शुभकामना और बधाई दे रहे थे. कई लोग लजीज भोजन का स्वाद लेने में जुटे थे, तो कई आपस में एक-दूसरे से बातचीत करने में जुटे थे.

मंच पर अचानक गिर पड़ा दुल्हा, छा गया सन्नाटा

विवाह समारोह में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, किसी किसी अप्रिय घटना की उम्मीद भी नहीं की थी, कि अचानक मंच पर दुल्हन और रिश्तेदारों के सामने ही दुल्हा धड़ाम से गिर पड़ा,इस स्थित को देख पूरे हॉल में सन्नाटा पसर गया, हर कोई मंच की ओर भागने लगा, लोग दुल्हे के स्वास्थ्य जानने को बेचैन होने लगे. इस बीच कुछ लोगों ने दुल्हे को अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दुल्हे को मृत घोषित कर दिया. दरअसल, दुल्हे को मंच पर ही हार्ट अटैक आ गया और वे बेहोश हो गए,अस्पताल ले जाने में विलंब हुआ और रास्ते में ही दुल्हे की मौत हो गई.

मातम में बदल गया खुशी का माहौल

खबर जैसे ही विवाह समारोह में पहुंचा पूरे हॉल में हर कोई गम में डूब गया, पल भर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. दुल्हा-दुल्हन के परिवार पर तो मानो पहाड़ ही टुट पड़ा. हॉल में कोहराम मच गया. इस दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक घटना से सभी की आंखों में आंसू आ गए, कई रोने लगे, हर कोई कहने लगे कि किसकी बुरी नजर लग गई.

घटना महाराष्ट्र के अमरावती जिले की है, अमरावती के वरुड तालुका के पुसला तलाठी कार्यालय में अमोल गोड़ कोतवाल के पद पर कार्यरत थे और उनकी शादी हो रही थी, अपने भावी जिंदगी और कई सपनों को लेकर अपने मंगेतर के साथ विवाह कर रहे लिए पहुंचे थे. लेकिन किसी ने इस घटना की उम्मीद नहीं की थी.   

 

 

नव. 28

2 min read

2

397

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page