top of page

टूरिस्टों के लिए ईचा की ओर जाने वाले बैंकसाई रोड हेड पर दो गेट बनाने का डीसी ने दिया भरोसा

दिस. 5

1 min read

0

33

0

ree

न्यूज डेस्क

सरायकेला ( SARAIKELA) : कर्नल दिनेश कुमार सिंह देव, राजेश्वर सिंह देव और गुरु तपन कुमार पटनायक ने डीसी सरायकेला - खरसावां से उनके ऑफिस में मुलाकात की और टूरिस्ट की भलाई और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रघुनाथ महाप्रभु मंदिर कॉम्प्लेक्स में जल्द से जल्द इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की मांग रखी. डीसी से यह भी रिक्वेस्ट की गई कि जमशेदपुर की तरफ से आने वाले टूरिस्ट के लिए ईचा की ओर जाने वाले चालियामा रोड हेड पर और चाईबासा की तरफ से आने वाले टूरिस्ट के लिए ईचा की ओर जाने वाले बैंकसाई रोड हेड पर दो गेट बनाए जाएं. डीसी ने भरोसा दिलाया कि वे संबंधित टीम को ईचा जाने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोसेस को आगे बढ़ाने का निर्देश देंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर की डिटेल्स BDO, राजनगर अंचल ने अपने ऑफिस नोटिफिकेशन नंबर 1301 तारीख 27/09/2025 के ज़रिए भेज दी हैं. दूसरे मुद्दों पर भी बात हुई, जैसे चाउ गुरु तपन पटनायक के अंडर चाउ डांस और कल्चरल एक्सीलेंस सेंटर बनाना, रूरल आर्ट सेंटर, एडवेंचर टूरिज्म, कल्चरल टूरिज्म, इको टूरिज्म, वॉटर स्पोर्ट्स, वेलनेस टूरिज्म, खरखाई रिवर फ्रंट, जिसके लिए डीसी ने प्राइवेट पार्टियों और टाटा फाउंडेशन जैसे कॉर्पोरेट्स को बुलाने की सलाह दी और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ज़रूरी मदद देगा.

डिस्ट्रिक्ट टूरिस्ट ऑफिसर की देखरेख में टूरिस्ट गाइड, टूरिस्ट फोटोग्राफर, टूर ऑपरेटर, बोट ऑपरेटर की ट्रेनिंग पर भी बात हुई और डीसी ने कहा कि नाम डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म ऑफिसर को भेज दिए जाएं और जब अगला कैंप/वर्कशॉप होगा, तो उन्हें ट्रेनिंग में शामिल किया जाएगा.

 

 

दिस. 5

1 min read

0

33

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page