
दूसरी शादी करने से पहली पत्नी हुई नाराज, भांजे के साथ रची खौफनाक साजिश,फिर क्या हुआ, पढ़िए खबर में
नव. 8
2 min read
0
118
0

न्यूज डेस्क
रांची( RANCHI) : खूंटी जिले के रंजीत महतो ने अपनी पहली पत्नी सुगी देवी को घोखा देकर रेणू देवी नामक एक महिला से शादी कर ली. जिससे पहली पत्नी सुगी देवी काफी नाराज रहने लगी और अपने पति से अपमान का बदला लेने के लिए योजना बना रही थी. इसी दौरान उसकी खूंटी के ही अमृतपुर निवासी अपने भांजे सोनू महतो से मुलाकात हुई और सोनू को सारी बात बताई. सोनू मदद करने को तैयार हो गया.
पति की हत्या कर शव फेंका तालाब किनारे
सुगी देवी ने अपने ही पति रंजीत महतो की हत्या भांजे के साथ मिल कर कर दी,इसमें सोनू के दो दोस्त भी शामिल थे. हत्या के बाद सभी ने मिलकर डहुपिड़ी के पास कदमा तालाब किनारे फेंक दिया. 31 अक्टूबर को क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. अगले दिन शव की पहचान रांची के सोनाहातू निवासी रंजीत महतो के रूप में हुई. जो खूंटी शहर के गिरजाटोली, महावीर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. फिर मृतक के पहली पत्नी और सोनू को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसकी पहली पत्नी सुगी देवी और उसके भांजे सोनू महतो ने पना अपराध स्वीकार कर लिया. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में शामिल दो अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
दूसरी शादी ही हत्या का मुख्य कारण
खूंटी जिले के एसडीपीओ वरुण कुमार रजक ने बताया कि रंजीत की हत्या के पीछे उसकी दूसरी शादी मुख्य कारण बनी. उसने रेणु देवी नामक महिला से दूसरा विवाह किया था, जिससे उसकी पहली पत्नी सुगी देवी नाराज थी. इसी रंजिश में उसने अपने भांजे सोनू महतो और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची.एसडीपीओ ने बताया कि सोनू महतो का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त भुजाली, पेट्रोल की बोतल और घटना के दौरान पहने गए कपड़ों के जले हुए अवशेष बरामद किए.
पुलिस के अनुसार, कपड़ों को साक्ष्य मिटाने के लिए जलाया गया था. इस हत्याकांड का खुलासा एसडीपीओ वरुण कुमार रजक के नेतृत्व में गठित टीम ने किया. टीम में थाना प्रभारी मोहन कुमार, एसआई सीताराम दांगी, आदित्य कुमार, एएसआई अंजना मेरी बाड़ा, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.











