
झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल का जारी रहा दूसरे दिन भी
22 नव. 2025
2 मिनट का लेख
3
33
0

संवाददाता
कोडरमा ( KODERMA) : झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ, संबंध झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला इकाई कोडरमा के द्वारा पाँच सूत्री लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार से शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल आज, 22 नवंबर शनिवार को दूसरे दिन भी पूरी दृढ़ता के साथ जारी रही.
L5 से L8 तक के विभिन्न स्तरों के समस्त आजीविका कर्मी पूरी तरह से एकजुट दिखे और उनके हड़ताल पर रहने के कारण जिले में पलाश , झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) तथा इससे संबंधित सभी अन्य आजीविका गतिविधियाँ लगाता र ठप हैं.
संघ की चेतावनी और अपील
संघ के पदाधिकारियों ने आज एक बार फिर स्पष्ट किया कि जब तक उनकी जायज और लंबित माँगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक यह कार्य बहिष्कार एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारियों ने सरकार से अविलंब वार्ता करने और उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करने की अपील की है.
संघ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द ही कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो यह आंदोलन न केवल कोडरमा जिले में, बल्कि पूरे राज्य में और भी उग्र रूप धारण करने के लिए बाध्य होगा.
संघ मुख्य लंबित माँगें:
आंदोलनरत क र्मचारियों की पाँच मुख्य माँगें, जिन पर आज भी ज़ोर दिया गया, इस प्रकार हैं:
* 1. राज्य कर्मी का दर्जा: JSLPS को सोसाइटी एक्ट से मुक्त करते हुए कार्यरत सभी आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए.
* 2. NMMU पॉलिसी: कर्मियों के लिए NMMU (National Mission Management Unit) पॉलिसी को तुरंत लागू किया जाए.
* 3. महंगाई भत्ता (DA): राज्य सरकार के नियमित कर्मियों की तर्ज पर आजीविका कर्मियों को भी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) दिया जाए.
* 4. आंतरिक पदोन्नति (Internal Promotion): वरियता, अनुभव और योग्यता के आधार पर उच्च स्तरीय पदों पर आंतरिक पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाए.
* 5. पदस्थापन (Posting): सभी कर्मियों का पदस्थापन उनके गृह जिले और निकटवर्ती प्रखंड में सुनिश्चित किया जाए.
आज की उपस्थिति
हड़ताल के दूसरे दिन भी समाहरणालय प्रांगण समीप चबूतरे में हड़ताल पर डीएम शशांक भधानी,बिपुल बा, मनोज यादव, प्रतीक कुजूर, बिनोद राम समेत सभी बीपीएम, एडमिन और सीसी कर्मी जैसे नितेश कुमार, आलोक नाथ, शिखा वर्मा,सुधीर कुमार, सेतु कुमारी , पंकज,अंजनी कुमार, अमरदीप, रंजीत, संजीव व अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला इकाई कोडरमा के जिला से महा मंत्री सचिव शशि कुमार पांडे ने भी कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उन्हें समर्थन और हौसला दिया.
……………………………………………………………………………………………….











