
जगन्नाथपुर में कभी कोड़ा दंपत्ति का था वर्चस्व, अब सोनाराम सिंकू दे रहे टक्कर
16 अक्टू. 2024
2 min read
0
6
0

जगन्नाथपुर: विधायक सोनाराम सिंकू का राजनीतिक करियर स्कूली जीवन में 1989 में आजसू कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ था. झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में भी वे सक्रिय रहे. आजसू पार्टी के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा के द्वारा झारखंड अलग राज्य की मांग को लेकर 1992 में ओड़िशा, बंगाल एवं बिहार में कराई गई आर्थिक नकेबंदी के दौरान ओड़िशा के चंपुआ जेल में पांच साथियों कृष्णा सिंकू, किशोर सिंकू, सोमनाथ सिंकू एवं टुपड़ा सिंकू के साथ 18 महीने तक जेल में बंद रहे.
इसके बाद 2005 में जयभारत समानता पार्टी में चले गये और 2019 में कांग्रेस पार्टी में चले गये जहां उन्हें जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. वर्ष 2015 में मालुका पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में चुने गये. 2019 में प्रखंड अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोनाराम सिंकू पर भरोसा जताते हुए जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और जीत दर्ज कराई. उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा भी कांग्रेस में थे. और कोड़ा दंपति ने सोनाराम सिंकू को विधानसभा तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.





