
बंगाल की धरती ने राष्ट्र गान व वंदेमातरम दिया, वह धरती आज ममताराज के कुशासन-क्रप्शन से बदनाम – भारती
सित. 24
2 min read
0
18
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने आज आह्वान किया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने केलिए झारखंड का बंगाली समाज भी आगे आए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला आज अन्याय अत्याचार का बंगाल बन गया है. आम आदमी परेशान है,उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं. मेडिकल कॉलेज में बेटियां सुरक्षित नहीं. लोग बाढ़ से परेशान हैं और मुख्यमंत्री पूजा पंडाल के उद्घाटन में व्यस्त हैं. ममता सरकार संवेदनहीन ,निरंकुश सरकार बन गई है. 26 हजार शिक्षक सड़क पर रो रहे, राज्य से लगभग 80 लाख युवा रोजी रोजगार केलिए पलायन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि देश में जहां कहीं भी बंगाली समाज उसे विकसित, सुरक्षित बंगाल के लिए अपने निजी जीवन से बाहर राष्ट्र और राज्य केलिए भी सोचने की जरूरत है.
ममता राज के कुशासन और भ्रष्टाचार से बदनाम है बंगाल
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल का इतिहास स्वर्णिम है. आजादी की लड़ाई में बंगाली समाज की बड़ी भूमिका रही है. यह बंगाल रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा ,स्वामी विवेकानंद ,सुभाष चंद्र बोस ,बंकिम चंद्र चटर्जी ,रविंद्र नाथ टैगोर ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बंगाल है.उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती ने देश का राष्ट्र गान दिया, बंगाल ने देश को वन्देमातरम राष्ट्र गान दिया लेकिन आज बंगाल की धरती राज्य के कुशासन ,भ्रष्टाचार से बदनाम हो चुकी है.
भारती घोष ने कहा कि आज देश के सम्पूर्ण राष्ट्रवादी बंगाली समाज को एक छतरी के नीचे आकर राष्ट्र निर्माण के लिए सोचना चाहिए. भारत के विभिन्न राज्यों में बसे बंगाल ी समाज को विकसित बंगाल के लिए एकजुट होकर भ्रष्ट निकम्मी ममता सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित होना चाहिए.
बंगाली समाज का जीवंत संबंध बंगाल की धरती से





