top of page

मोदी सरकार धर्मनिरपेक्ष विचारधारा एवं जनहित के पहचान को जमींदोज करना चाहता है: कैलाश यादव

18 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

0

0

0

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने प्रेस ब्यान जारी कर मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कि 2014 में जबसे केंद्र में मोदी सरकार आई है तभी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,राममनोहर लोहिया सरीखे राष्ट्र पुरोधाओं का अपमान करने का निरंतर काम किया है. मोदी सरकार जनविरोधी कार्यशैली को हमेशा बढ़ावा दिया है.

 यादव ने कहा है मनरेगा यूपीए के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय डॉ मनमोहन सिंह सरकार का सबसे सफल और रोजगार गारंटी का कीर्तिमान योजना था. जिसकी सराहना विश्व के पटल पर हुई थी.

विदित है महात्मा गांधी आजाद भारत की मातृभूमि के प्रतीक बिंब है ,140 करोड़ देशवासियों के आदर्श राष्ट्रपिता है, इनके नाम पर 2005 में मनरेगा कानून बनाया गया जो महात्मा गांधी का सपना स्वराज इंडिया को बढ़ावा देने का काम किया गया था.

 केंद्र की मोदी सरकार धर्मनिरपेक्ष विचारधारा एवं जनहित के पहचान को जमींदोज करना चाहता है.

राजद VB - राम रोजगार योजना का कड़ा विरोध करता है.

मोदी सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर नया कानून बनाने को लेकर लोकसभा से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रविरोधी निर्णय लिया है.

मनरेगा का नाम बदलने का निर्णय लेकर रामभक्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भगवान राम को अपमानित किया गया है. इस निर्णय का देशव्यापी विरोध होगा. यादव ने कहा है भाजपा मतलब बलात्कारी आसाराम बाबू को आदर्श मानती है और उन्हें पूज्य बापू बोलती है यह भारत जलाओ पार्टी है, इनके कट्टरपंथी निर्णय का जमकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

18 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

0

0

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page