top of page

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का “सामाजिक न्याय और ओबीसी अधिकार सम्मेलन” 21 दिसंबर को

दिस. 1

1 min read

0

7

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) :  राज्य में ओबीसी समुदाय के उत्थान, संगठित प्रयासों और सामाजिक समानता की दिशा में सार्थक विचार-विमर्श के लिए “सामाजिक न्याय और ओबीसी अधिकार सम्मेलन” आयोजित किया जाएगा.

उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय ओबीसी अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन राज्य के ओबीस समुदाय समुदाय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री, विधायक और वरिष्ठ समाजसेवी भी आमंत्रित किए जाएंगे.

         प्रदेश कार्यालय हरमू में आयोजित  बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 21 दिसंबर को राज्य स्तरीय सम्मेलन में लगभग 500 अधिकारी, कर्मचारी और बुद्धिजीवी वर्ग के प्रतिनिधि शामिल होंगे. 

इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो 7 दिसंबर तक अपने-अपने जिलों में बैठक कर समाज के अधिकारियों, कर्मचारियों और बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करेंगे।जिला प्रभार इस प्रकार हैं: