top of page

बिहार में पहले चरण का थमा शोर, 6 नवबंर को 121 सीटों पर 4 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

नव. 4

2 min read

0

0

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के के लिए मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब उम्मीदवारों के पास जनसंपर्क के लिए केवल 24 घंटे का समय बचेगा. लंबे समय से चल रहे इस चुनावी अभियान के दौरान नेताओं ने जनसभाओं, रैलियों और रोड शो के जरिए मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश की. लेकिन अब अंतिम क्षणों में हर प्रत्याशी मतदाताओं के दरवाजे तक पहुंचकर अपना संदेश देने की रणनीति में जुट गए हैं.

पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान 6 नवबंर को

बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा. इस चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन मतदाताओं के फैसले से 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी.

45 हजार से अधिक मतदान केंद्र

पहले चरण में कुल 45,324 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 36,733 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 8,608 बूथ शहरी क्षेत्रों में होंगे. इनमें से 926 बूथों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जबकि 107 बूथ दिव्यांगजनों के जिम्मे होंगे. इसके अलावा 320 मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर औसतन 827 मतदाता वोट डालेंगे.पहले चरण के लिए 121 सामान्य, 18 पुलिस और 33 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जो शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करेंगे.

दीघा में सबसे ज्यादा, बरबीघा में सबसे कम मतदाता

पहले चरण में मतदाताओं की संख्या के लिहाज से दीघा विधानसभा सबसे बड़ी सीट है, जहां 4,57,657 मतदाता हैं. वहीं, बरबीघा विधानसभा में सबसे कम 2,31,998 मतदाता हैं. क्षेत्रफल के हिसाब से बांकीपुर विधानसभा सबसे छोटी (16.239 वर्ग किमी) और सूर्यगढ़ा विधानसभा सबसे बड़ी (624.751 वर्ग किमी) है.

मतदान के दिन माहौल उत्सव

चुनाव आयोग ने सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि मतदान के दिन माहौल उत्सव जैसा होना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचें. इसके साथ ही मोबाइल जमा सुविधा, नई वीआईएस पर्ची, ईसीआईनेट ऐप के उपयोग, बूथों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग और रिपोर्टिंग को लेकर भी सख्त गाइडलाइन जारी की गई है.

 

 

नव. 4

2 min read

0

0

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page