
बंद था रेल फाटक, जान जोखिम में डाल लाइन पार करने लगी महिला,तभी आ गई ट्रेन, फिर क्या हुआ, पढ़िए खबर में
नव. 8
2 min read
0
0
0

न्यूज डेस्क
मनोहरपुर ( MANOHARPUR) : मनोहरपुर रेल क्षेत्र अंतर्गत के प्लेटफार्म संख्या एक के दक्षिणी छोर पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. बेचने के लिए सब्जी ले जा रही सब्जी विक्रेता महिला रेल लाइन पार करने के दौरान एक रेल इंजन की चपेट में आ गयी. इस घटना में महिला के पैर कट गए. सब्जी विक्रेता महिला कि पहचान 45 वर्षीय जयमती महतो के रूप में हुई है. वह लाइन पर करने के दौरान बैंकिंग रेल इंजन की चपेट में आ गयी और दोनों पैर काटने से गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे में उनका बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीँ घटना के बाद रेलवे पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को मनोहरपुर सीएचसी पहुँचाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पैर की हालात गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए उसे राउरकेला रेफर कर दिया.
फाटक बंद रहने से परेशान हैं आम जनता
स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोहरपुर के लोग रेल फाटक के काफी देर तक बंद रहने से परेशान हैं, जिसकी वजह से उन्हें मजबूरन रेल लाइन को पार करना पड़ता है. ऐसे में ट्रेन की चपेट में आकर आये दिन हादसे भी होते रहते हैं. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक सांसद से लेकर रेल डीआरएम तक से पत्राचार भी किया और रेल फाटक की जगह अंडरपास या रेल ओवरब्रिज की मांग भी की. लेकिन आज तक मनोहरपुर वासियों की यह बड़ी और पुरानी मांग पूरी नहीं हो पायी है. जिसका खामियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है. उन्हें जान जोखिम में डालकर रेल पटरियां पार करनी पड़ रही है और हादसे का शिकार होना पड़ रहा है. लेकिन अफ़सोस की बात है कि ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही रेल अधिकारी इस समस्या के समाधान को लेकर कोई सकारात्मक पहल कर रहे हैं.











