top of page

कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह संपन्न,129 टॉपरों को गोल्ड मेडल से राज्यपाल ने किया सम्मानित

नव. 26

2 min read

0

12

0

ree

न्यूज डेस्क

चाईबासा ( CHAIBASA) : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने छात्रों से विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाने का आग्रह किया. वर्ष 2021 से 2024 तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण दो हजार से अधिक छात्रों को उपाधि प्रदान की गई.

 समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल गंगवार ने विश्वविद्यालय के 129 टॉपर विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसने समारोह में गरिमामय वातावरण बना दिया. मौके पर कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता, कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव, प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र भारती सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, डीन, हेड, सेनिट और सिंडिकेट सदस्य उपस्थित रहे.


ree

 

कौशल विकास भारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला -राज्यपाल

 अपने संबोधन में राज्यपाल ने केंद्र सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की अवधारणा का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा, नवाचार और कौशल विकास भारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारतीय ज्ञान परंपरा, कौशल आधारित शिक्षा और आधुनिक तकनीक को एक साथ जोड़कर उच्च शिक्षा को नई दिशा दे रही है.

 राज्यपाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि दीक्षांत केवल उपाधि प्राप्त करने का अवसर नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों की नई यात्रा का आरंभ है. सफलता के लिए ईमानदारी, अनुशासन, चरित्र और विनम्रता का होना आवश्यक है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने गांव, समाज और झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को हमेशा गर्व के साथ आगे बढ़ाएं और कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहें.

उन्होंने आधुनिक समय को कौशल, तकनीक और नवाचार का युग बताते हुए युवाओं से अवसर पैदा करने की क्षमता विकसित करने पर जोर दिया. साथ ही, विश्वविद्यालय को उद्योगों, अनुसंधान संस्थानों और स्थानीय उद्यमों के साथ मजबूत साझेदारी स्थापित करने की सलाह दी, ताकि विद्यार्थियों को व्यवहारिक अनुभव के साथ रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें.

 समारोह का समापन उत्साह, गर्व और नए संकल्पों के साथ हुआ, जहां विद्यार्थियों ने अपने उज्ज्वल भविष्य की उड़ान भरने का संकल्प लिया.

नव. 26

2 min read

0

12

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page