

संवाददाता
गिरिडीह ( GIRIDIH) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गिरिडीह नगर इकाई ने महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस की जयंती मनाई. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सर जे.सी. बोस चौक में स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण करते हुए जयंती अवसर पर याद किया और उनके द्वारा किए गए शोध एवं उनके द्वारा किए गए प्रयोग से देश विदेश को कितनी लाभ मिल रही है इसकी जानकारी साझा करते हुए जयंती मनाई.
अखिला भारतिया विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई नगर मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि जगदीश चंद्र बोस एक महान वैज्ञानिक थे जिन्होंने रे डियो और माइक्रोवेव ऑप्टिक्स में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने पौधों की जैविकी पर भी महत्वपूर्ण शोध किऐ और उन्हें भारतीय विज्ञान के पिता के रूप में जाना जाता है.
पूर्व कार्यकर्ता रणजीत राय ने कहा कि जगदीश चंद्र बोस की जयंती हमें उनके जीवन और कार्य हम सबों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस की वैज्ञानिक दृष्टि और अनुसंधान ने भारत को वैश्विक स्तर वैज्ञानिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहचान दिलाई है.
इस मौकेपर पूर्व छात्र संघ सचिव आकाश श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री सदानंद राय , राहुल बरनवाल, आशीष, विवेक, सचिन शर्मा, योगेंद्र मंडल, प्रियांशु, आशुतोष आदि दर्जनों कार्यकता शामिल रहे.











