
महीनों से गांव में छाया था अंघेरा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई के एक प्रयास से फिर जगमग हुआ गांव
नव. 12
1 min read
0
8
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : झारखंड राज्य अपने 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती) की तैयारी में जुटा है. इसी बीच पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाटगम्हरिया प्रखंड के कुसमुंडा गांव में लंबे समय से जली हुई ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान हो गया. बीते कई महीनों से 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ था.
ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मुखिया, विधायक और सांसद तक गुहार लगाई, लेकिन समाधान नहीं हुआ. अंततः जब यह जानकारी भाजपा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी बड़कुंवर गागराई को मिली, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों से बातचीत की और नया ट्रांसफार्मर गांव में लगवाने की व्यवस्था की.
आज गांव में नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे. लोगों ने कहा कि अब वे भी झारखंड स्थापना दिवस की खुशियों में रोशनी के साथ शामिल होंगे. ग्रामीणों ने बड़कुंवर गागराई के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयास से गांव फिर से जगमगा उठा है.
गांव के भाजपा कार्यकर्ता कमल गागराई , लाल सिंह गागराई, समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि महीनों बाद अब उन्हें राहत मिली है.
झारखंड स्थापना दिवस से ठीक पहले गांव में बिजली बहाल होने से ग्रामीणो ं में उत्साह और उमंग का माहौल है. अब कुसमुंडा गांव भी राज्य की रजत जयंती समारोह में जगमग रोशनी के साथ शामिल होने को तैयार है.
……………………………………………………………………………………………..











