top of page

युवक की गला रेत कर ह'त्या, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

नव. 7

1 min read

0

24

0

ree

संवाददाता

चाईबासा ( CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में सोहराय बंदना पर्व के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच देखकर लौट रहे एक युवक की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सोमनाथ हेम्ब्रम उर्फ धोनी हेम्ब्रम, पिता सुरेन हेम्ब्रम, निवासी छोटा रायकमन गांव के रूप में हुई है.पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात की रात का है, जब सोमनाथ हेम्ब्रम अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच देखकर लौट रहा था. इसी दौरान छोटारायकमन गांव के ताड़ीसाई टोला से धानसारी जाने वाली मुख्य सड़क पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने धारदार हथियार से उसके गले पर हमला कर दिया. जिससे सोमनाथ हेम्ब्रम की घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच के दौरान पता चला है कि सोमनाथ हेम्ब्रम का किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस ने मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुट गई है.

नव. 7

1 min read

0

24

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page