
बोर्ड लगा था गर्ल्स हॉस्टल का,अंदर जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस का छापा, चौंकाने वाला खुलासा
सित. 9
2 min read
0
358
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : राजधानी के सबसे व्यस्तम इलाका लालपुर के एक बिल्डिंग के बाहर गर्ल्स हॉस्टल का बोर्ड लगा था, उस हॉस्टल के प्रथम तल्ला और दूसरे तल्ले में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं रह भी रही थी. सबकी नजरों में वह हॉस्टल ही था, लेकिन उसके अंदर लंबं समय से देह व्यापार का भी धंधा हो रहा था, जिसकी भनक पुलिस तो क्या आस-पास के लोगों को भी नहीं थी, लेकिन जैसे ही पुलिस ने छापा मारा राजधानी में रहने वाला हर कोई हैरान रह गया.

बंगाल की लड़कियां देह व्यापार में थी संलिप्त
लालपुर चौक के निकट ओम गर्ल्स हॉस्टल राजकुमार सिंह नामक एक व्यक्ति है. जो पुलिस और आमलोगों के आंखों में धूल झोंकने के लिए गर्ल्स हॉस्टल चला जा रहा था. वास्तव में हॉस्टल में देह व्यापार का गंदा धंधा करता था. जो लंबे समय से चल रहा था, इसका नेटवर्क बंगाल से लेकर झारखंड तक है. बंगाल से लडकियां लाकर ओम गर्ल्स हॉस्टल में ठहराया जाता था और फिर यहीं से लड़कियां दूसरे होटलों या घरों या अन्य स्थानों पर भेजा जाता था. इस धंधे में ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी.
बंगाल का सुमेन दा है लड़की सप्लायर, तो मोजेबुल है धंधे का सरगना
पुलिस ने जब गुप्त सूचना पर ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापा मारा, तब पूरे हॉस्टल में हडकंप मच गया. बंगाल की लड़कियां इधर-उधर भागने लगी, लेकिन भारी संख्या में महिला पुलिस होने के कारण 10 धंधे करने वाली बंगाल की लड़कियों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि राजधानी में धंधे में शामिल मुख्य सरगना मो0 मोजेबुल रहमान और वीणा देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में धंधे वाली लड़कियां और धंधे का सरगना मोजेबुल ने बताया कि बंगाल का सुमेन दा उन्हें लड़कियां सप्लाई करता है. हॉस्टल में ल़कियां रहती थी और फिर यहीं से अन्य जगहों पर जाती थी. पुलिस पूछताछ के बाद इनके बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि ओम गर्ल्स हॉस्टल का संचालक राजकुमार सिंह फरार है.
राजधानी के कई होटल और लॉज में चल रहा देह व्यापार का धंधा
ओम गर्ल्स हॉस्टल में छामेमारी के बाद पुलिसिया जांच में यह खुलासा हुआ है कि राजधानी के कई होटलों और लॉजों में इस तरह के देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इस मामले में कचहरी चौक के पास होटल सनराइज के मैनेजर रंजीत के अलावा मुनीर, रवि, राहुल व लॉज का संचालक भी इस धंधे में शामिल हैं और ग्राहकों के पास धंधे वाली लड़कियों को भेजते थे. पुलिस अब ऐसे होटलों और लॉजों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी है.











