
झामुमो के ही वोटबैंक में सेंधमारी कर वादा कर रहे, जीते तो झामुमो को ही समर्थन
5 नव. 2024
1 मिनट का लेख
0
36
0

TVT NEWS DESK
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : चक्रधरपुर के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई ने मुस्लिम बहुल मिल्लत कॉलोनी में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता विजय मेलगांडी और अन्य राजनीतिक दल के नेता मौजूद थे. विजय सिंह गागराई ने फीता काटकर अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले मिल्लत कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके समर्थन में जमकर नारे भी लगाये. विजय सिंह गागराई ने कार्यालय उद्घाटन के बाद कहा कि वे प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं. उनके मुताबिक उनके सामने राजनीतिक दल के प्रत्याशी टिक नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जीत तभी हो गयी थी जब उन्होंने अपार जनसमर्थन के साथ चुनाव में नामांकन किया था. उन्होंने मुस्लिम बहुल ईलाके में कार्यालय उद्घाटन को लेकर कहा कि मुस्लिम समाज कई सारी समस्याओं से जूझ रहा है. उनकी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी. मुस्लिम समाज जिस आशा भरी निगाहों से उन्हें देख रही है वे उन आशाओं को पूरा करेंगे. कार्यालय उद्घाटन में मुस्लिम महिलाओं से मिले आशीर्वाद से भी वे गदगद थे. उन्होंने कहा की हिंदी मुस्लिम सिख ईसाई हम सभी हैं भाई भाई, इसी मूलमंत्र को लेकर वे क्षेत्र में सभी के हितों की रक्षा भी करेंगे और क्षेत्र का विकास भी करेंगे. उन्होंने इस दौरान फिर दोहराया कि वे चुनाव जीतने के बाद अपना समर्थन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को देंगे.











