top of page

दुर्गा पूजा में चोरों की बढ़ी सक्रियता, पुलिस ने कसा शिकंजा, तो चोरी का सामानों के साथ घराए 7 चोर
सित. 22
2 min read
0
0
0

न्यूज डेस्क
कोडरमा ( KODERMA ) : कोडरमा जिले के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा के मद्देनजर चोरों की सक्रियता बढ़ गई है. लेकिन पुलिस भी इन चोरों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में जुटी है. जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा चोरी व अन्य आपराधिक घटनानओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोडरमा जिला के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में विशेष गश्ति बढ़ाने एवं अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.





