
शराब दुकान में चोरों ने उड़ाए 15 हजार की दारू और नगदी, जांच में जुटी पुलिस
नव. 28
2 min read
0
33
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा शहर के बीचों बीच सदर थाना अंतर्गत टुगंरी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने शराब दुकान के पीछे वेंटिलेटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में संचालक गोविंद कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को सुबह आकर जब वह दुकान खोलने आया तो देखा, तो पीछे वेंटिलेटर टूटी हुई थी और सामान बिखरा हुआ था.
जब इसकी जांच पड़ताल उसने किया तो उसे पता चला कि उसके शराब दूकान में चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है. चोरों ने उसके शराब दूकान में सेंधमारी कर 15 हजार रुपए की शराब और करीब 40 हजार नगद रूपय पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. यह घटना चाईबासा शहर में चोरी की दूसरी घटना है, जिससे लोगों में आक्रोश है. लोगों ने प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
सदर थाना के प् रभारी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि अपराधी और आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसी जा सकें.











