
जिले के सभी पांचों सीट पर इस बार खिलेगा कमल – संजय पांडेय
21 अक्टू. 2024
2 min read
0
73
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) जिला कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने की, जिसमें जिला कमेटी, चाईबासा नगर, और सभी प्रखंडों के मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक और वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बैठक में जवाहरलाल बानरा,मनोज लेयांगी, जेबी तु बिद, मनोज महतो, अनूप सुल्तानिया,मनीष राम, सतीश पुरी, शुरू नंदी मैजूद रहे. बैठक में चाईबासा विधानसभा की प्रत्याशी गीता बालमुचू का नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ जीतने और एक कमल खिलाकर प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प लिया.
सभी प्रत्याशी को जिताने के लिए जुटे कार्यकर्ता – जिला अध्यक्ष





