
तीन बाइक चोर गिरफ्तार, तीन दोपहिया बरामद , दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी
दिस. 5
1 min read
0
27
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेफरॉन होटल पार्किंग के बाहर से बीते 1 दिसम्बर की रात में चोरी हुई दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी की बरामदगी में चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अज्ञात चोरों द्वारा की गई इस चोरी की घटना के बाद 2 दिसम्बर को मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया था.
कांड की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई थी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर जिला स्कूल मैदान से दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक किशोर को निरुद्ध किया. गिरफ्तार युवकों में चैबासा खप्परसाई का 19 साल का बागुन लुगून, अभिमन्यु तियु सहित एक नाबालिग किशोर शामिल है. पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई दोनों मोटरसाइकिल और स्कूटी को हवाई अड्डा रोड किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया. सभी वाहनों की विधिवत जब्ती सूची तैयार कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दो अन्य साथियों के भी शामिल होने की जानकारी दी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.
इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चाईबासा बहामन टुटी, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना विनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अरविन्द शर्मा, दिनेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नागेन्द्र सहित थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल रहे.











