
ट्रैक्टर अनियंत्रित बाइक से टकराई, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर, पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक फरार
24 दिस. 2025
1 मिनट का लेख
0
42
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आचु गांव में देर रात लकड़ी लदे खड़े ट्रैक्टर में अनियंत्रित बाइक टकराने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक की हालत बहुत ही गंभीर है. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चारों युवक को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. परंतु यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि तीन लोग जड़ी-बूटी की दवा बनवाने चीरु हाट गये थे. मंगलवार देर रात चारों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में आचु गांव स्थित मोड़ पर लकड़ी लदे खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गयी. लोगों ने बताया कि पुलिस को आते देख चालक ट्रैक्टर को अंधेरे में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस घटना कैसे हुआ इसको लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.











