
सरायकेला में रूंगटा प्लांट के पास दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत,2 घायल
नव. 22
1 min read
0
47
0

न्यूज डेस्क
सरायकेला ( SARAIKELA) : सरायकेला जिले में शनिवार सुबह चाईबासा–हाता मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के पास लौह अयस्क (आयरन ओर) से लदा डंपर ई-रिक्शा पर पलट गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल होने की खबर है. घायलों को बाहर निकालने का काम जारी है. उन्हें इलाज के लिए चाईबासा स्थित सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. आशंका है कि डंपर के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, रुंगटा माइंस का लौह अयस्क लेकर डंपर प्लांट में जा रहा था. तभी सुबह करीब 5.30 बजे यह हादसा हो गया. रुंगटा प्लांट के पास इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं. फिलहाल यह दुर्घटना कैसे और किस परिस्थिति में हुई है इसका पता नहीं चल पाया है. इस दुर्घटना की वजह से चाईबासा -हाता रोड पर जाम लग गया.

मौत की सड़क बन गया है,चाईबासा–हाता मुख्य मार्ग
घटना को लेकर आई तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया है. एक महिला के शरीर का आधा हिस्सा डम्पर में दबा हुआ है. जबकि आधा हिस्सा डम्पर से बाहर है. डम्पर से दबे होने के कारण वह तड़प रही है और मदद की गुहार लगा रही है. बताया जा रहा है कि चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के आसपास की सड़कें मौत की सड़कें बन गयी हैं. यहाँ आये दिन रुंगटा प्लांट में आने जाने वाले भारी मालवाहक वाहन लोगों की जान ले रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद हादसों को कम करने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.











