top of page

समाजिक बुराई, कुरीति, अंधविश्वास और डायन प्रथा के खिलाफ आदिवासियों को किया जा रहा जागरूक

दिस. 2

1 min read

0

2

0

ree

संवाददाता

चाईबासा ( CHAIBASA) : जिले के हाटगम्हरिया में आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा के नेतृत्व में समाज में व्याप्त कुरीतियाँ,सामाजिक बुराईयाँ,अंधविश्वास जैसे डायन-प्रथा आदि पर जागरूकता लाने के लिये सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत हाटगम्हरिया प्रखंड के आमाडिया पंचायत अंतर्गत टोला पटालोवा में नुक्कड़ सभा किया गया. डायन-प्रथा,आंतरिक कुरीतियाँ,सामाजिक बुराईयाँ तथा अंधविश्वास के नाम पर हो रहे विवाद एवं अपराधिक घटनाओं पर ग्रामीणों के सामने कई उदाहरण प्रस्तुत किया गया. इस तरह के अंधविश्वास और कुरीतियों को मिटाने के प्रयास में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,प्रदेश सचिव गलाय चातोम्बा,जिला कमिटि के सदस्य सिकंदर तिरिया आदि ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और सभी ने इस मामले में विभिन्न स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिये जोर डाला.

इस मामले पर अत्याचार,शोषण एवं केस मुकदमा से बचाव की दिशा में नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन और सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी की ओर से जनजागरूकता के लिये पम्पलेट और  हैंण्डविल बाँटा गया. इस अवसर पर ग्रामीण मुण्डा परमेश्वर कोड़ा,आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा प्रखंड कमिटि के उपाध्यक्ष जगदीश हेम्ब्रम,कोषाध्यक्ष गुने चातोम्बा,वार्ड सदस्य जानो कोड़ा,दियुरी लंका उर्फ़ जितेन कोड़ा,लादुरा मुण्डा,व्रजमोहन चातोम्बा,राकेश हेम्ब्रम,सिंगराय कोड़ा,गंगाराम कोड़ा,पुस्तम कोड़ा, राजकुमार कोड़ा,सोनातन कोड़ा,कल्पना कोड़ा,सुनील मुण्डा, श्याम मुण्डा,मोकरा बोयपाई,सोंगा बोयपाई, शंकर बोदरा आदि लोग मौजूद थे.

दिस. 2

1 min read

0

2

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page