top of page

दो युवकों के चंगुल में थी दो युवती, चीख की आवाज सुन दौड़े ग्रामीण,क्या है मामला, जानिए  

सित. 9

1 min read

0

146

0

ree

 

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : झारखंड के दलमा तराई इलाके के जंगल में दो युवक दो लड़कियों को जबरदस्ती पकड़े हुए थे. उनके चंगुल से बचने के लिए दोनों लड़कियां लगातार चिल्ला रही थी और किसी तरह छूटने की कोशिश कर रही थी, एक भागने में सफल रही, तो गांव में जाकर शोर मचाया, तब गांव वाले दौड़ते हुए जंगल की तरफ भागे,लेकिन गांव वालों को आता देख एक युवक भागने में सफल रहा, लेकिन दूसरे को ग्रामीणों ने दौड़ा कर किसी तरह पकड़ लिया. क बाइक भी बरामद किया गया है. घटना सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, दोनों लड़कियां नाबालिग है. हालांकि पुलिस ने इस मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.   

 अपहरण के बाद दुष्कर्म की आशंका

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव की दो लड़कियों को दो युवक जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गए. वहां उनके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. लेकिन पूरे मामले की सच्चाई दोनों लड़कियों और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद ही सामने आएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि लड़कियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वे लोग जंगल में गए, तब एक लड़की बेहोशी की हालत में मिली. उनलोगों को आते हुए देख दोनों युवक भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को दौड़ाया, एक भागने में सफल रहा. लेकिन एक पकड़ा गया. उसका बाइक भी जंगल में मिला.

चांडिल थाना पुलिस को दी गई सूचना

ग्रामीणों का कहना है कि घटना की जानकारी चांडिल पुलिस को दे दी गई है और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले भी सौंप दिया गया है. जबकि बेहोश लड़की को अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है.

 


 

सित. 9

1 min read

0

146

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page