
काली रात को खेत में मिल रहे थे दो जवां दिल, तभी पहुंच गए चार लोग, फिर क्या हुआ, जानिए खबर में
नव. 21
2 min read
0
60
0

न्यूज डेस्क
नालंदा ( NALANDA) : बिहार के गया शहर का एक चालक ईशू नालंदा की एक लड़की से बेहद प्यार करता था और अक्सर दोनों अपने परिजनों से चुपके मिला भी करते थे,एक दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव रात के अंधेरे में ही पहुंच गया. सुनसान एक खेत में दोनों एक-दूसरे के बांहों में लिपट कर अपनी दुनिया में खोए हुए थे, तभी प्रेमिका के पिता अपने बेटों और भतीजों के साथ पहुंच गए, दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख चारों आपा खो बैठे और ईशू की जमकर पिटाई कर दी, पिटाई से उसकी वहीं मौत हो गई. ईशू के शव को खेत में ही छोड़ कर लड़की को लेकर चारों वहां से भाग गए.
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किया खुलासा
17 नवंबर की सुबह खेत में एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान 22 वर्षीय ईशु कुमार के रूप में तो कर दी, लेकिन यह तय नहीं कर पा रही थी कि यह हत्या है या हादसा? लेकिन शव पर मिले गहरे चोट के निशानों ने पुलिस हत्या के शक को बढ़ाया दिया. पुलिस ने जांच की दिशा प्रेस प्रसंग के एंगल से जोड़ना शुरू किया और मृतक के मोबाइल की गहराई से जांच शुरू की. एक नंबर पर पुलिस का संदेह बार-बार उठा, उस नंबर पर से ही हत्या वाली रात को भी फोन आया था.
प्रेमिका ने बताई पुलिस को पूरी कहानी
ईशू के मोबाइल के उस फोन नंबर को पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह एक लड़की की नंबर है. पुलिस उस लड़की के पास पहुंची और पूछताछ शुरू की, तब पता चला कि वह तो ईशू की प्रेमिका है और उसके बाद प्रेमिका ने पुलिस को सारी बात बता दी, इसके बाद पुलिस फौरन उसके पिता पंजाबी मांझी,भाई अजीत मांझी और दो चचेरे भाई सूरज कुमार और नीतीश कुमार को पकड़ा, बाद में दोनों ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया.











