
UPDATE : चांडिल रेल हादसे का बड़ा असर, रद्द,परिवर्तित और शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनों की पूरी सूची देंखे, तस्वीरों के साथ
अग. 9
2 min read
0
4
0

जयकुमार
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : आद्रा रेल मंडल के जमशेदपुर-मूरी-पुरूलिया-बोकारो-रांची जाने वाली रेल मार्ग में चांडिल में दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद रेलवे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है, इस हादसे का रेल परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है. रेल पटरी से दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को हटाकर पटरी पर फिर से ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए बचाव राहत का कार्य जारी है. जिसके कारण कई मेल एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यही नहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित भी किया गया. और कई ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया गया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने इसको लेकर एक बुलेटिन भी जारी कर दी है, और यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले ट्रेन परिचालन में हुई अभी के बदलाव को जरुर ध्यान में रखें.

रद्द की गई ट्रेनें
9 अगस्त को खुलने वाली 20894 पाटलिपुत्र – टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द
9 अगस्त को खुलने वाली 28181 टाटानगर – कटिहार एक्सप्रेस रद्द
11 अगस्त को खुलने वाली 28182 कटिहार – टाटानगर एक्सप्रेस रद्द
9 अगस्त को खुलने वाली 68035 टाटानगर – हटिया मेमू रद्द
9 अगस्त को चलने वाली 18116/18115 चक्रधरपुर – गोमो – चक्रधरपुर मेमू रद्द
9 अगस्त को चलने वाली 68023/68024 झाड़ग्राम – पुरुलिया – झाड़ग्राम मेमू रद्द
9 अगस्त को खुलने वाली 20893 टाटानगर – पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द
9 अगस्त को खुलने वाली 18183 टाटानगर – बक्सर एक्सप्रेस रद्द
9 अगस्त को चलने वाली 13301/13302 धनबाद – टाटानगर – धनबाद एक्सप्रेस रद्द
9 अगस्त को चलने वाली 68086 बरकाकाना – टाटानगर मेमू रद्द
9 अगस्त को खुलने वाली 20898 रांची – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द

शॉर्ट-टर्मिनेट / शॉर्ट-ओरिजिनेट की गयी ट्रेनें
9 अगस्त को चलने वाली 18184 बक्सर – टाटानगर एक्सप्रेस शॉर्ट-टर्मिनेट
9 अगस्त को चलने वाली 68055/68056 आसनसोल – टाटानगर – आसनसोल मेमू आद्रा से शॉर्ट-ओरिजिनेट
8 अगस्त को चलने वाली 18011 हावड़ा – चक्रधरपुर एक्सप्रेस आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट
9 अगस्त को चलने वाली 18012 चक्रधरपुर – हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शॉर्ट-ओरिजिनेट

मार्ग परिवर्तित कर चलायी जा रही ये ट्रेनें!
8 अगस्त को चलने वाली 15630 सिलचर – तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस जोयचांडी पहाड़–आद्रा–मिदनापुर–हिजली मार्ग होकर चलेगी.
9 अगस्त को चलने वाली 13287 दुर्ग – आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला–हटिया–मुरी–बोकारो–चास–बोकारोबाजार–जॉयचांडी मार्ग होकर चलेगी.
9 अगस्त को चलने वाली 22805 भुवनेश्वर – आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस राउरकेला–हटिया–मुरी मार्ग होकर चलेगी.
8 अगस्त को चलने वाली 18104 अमृतसर – टाटानगर एक्सप्रेस गोमो–आद्रा–मिदनापुर–खड़गपुर–टाटानगर मार्ग होकर चलेगी.
9 अगस्त को चलने वाली 18427 पुरी – आनंद विहार टर्मिनस नंदनकानन एक्सप्रेस टाटानगर–खड़गपुर–मिदनापुर–आद्रा–गोमो मार्ग होकर चलेगी.
8 अगस्त को चलने वाली 12820 आनंद विहार टर्मिनस – भुवनेश्वर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस निमडीह–आद्रा–मिदनापुर–हिजली–भद्रक मार्ग होकर चलेगी.
8 अगस्त को चलने वाली 12152 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस समता एक्सप्रेस आद्रा–बोकारो–मुरी–हटिया–राउरकेला मार्ग होकर चलेगी.
8 अगस्त को चलने वाली 28182 कटिहार – टाटानगर एक्सप्रेस जोयचांडी–आद्रा–मिदनापुर–नयागढ़–टाटानगर मार्ग होकर चलेगी.
7 अगस्त को चलने वाली 12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार समता एक्सप्रेस चक्रधरपुर–टाटानगर–खड़गपुर मार्ग होकर चलेगी.
8 अगस्त को चलने वाली 12801 पुरी – नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हिजली–मिदनापुर–आद्रा–बोकारो–गोमो मार्ग होकर चलेगी.
8 अगस्त को चलने वाली 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस जोयचांडी–चास–बोकारो–मुरी–हटिया–राउरकेला मार्ग होकर चलेगी.
9 अगस्त को चलने वाली 22892 रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस कुसुंदा–बोकारो–चंद्रपुरा–मधुपुर–बोकारोबाजार–आद्रा–खड़गपुर मार्ग होकर चलेगी.
8 अगस्त को चलने वाली 22843 बिलासपुर – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टाटानगर–खड़गपुर–मिदनापुर–आद्रा–आसनसोल मार्ग होकर चलेगी.
9 अगस्त को चलने वाली 22891 हावड़ा – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़गपुर–मिदनापुर–आद्रा–बोकारो–चंद्रपुरा–रांची मार्ग होकर चलेगी.
9 अगस्त को चलने वाली 20817 भुवनेश्वर – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस झारसुगुड़ा–राउरकेला–हटिया–बोकारो–राजाबेड़ा मार्ग होकर चलेगी.
8 अगस्त को चलने वाली 12802 नई दिल्ली – पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गोमो–कानीहटी–आद्रा–मिदनापुर–हिजली मार्ग होकर चलेगी.