top of page

वांगचुक की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला,झारखंड को “स्लीपर सेल” बताना जनता का अपमान : विनोद

सित. 28

2 min read

0

9

1

ree

  न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अब पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुकी है. इसलिए सस्ती राजनीति और झूठे आरोप गढ़कर भाजपा जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

 

प्रवक्ता पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमेशा संविधान, लोकतंत्र और न्याय के पक्षधर रहे हैं. किसी भी नागरिक की आवाज़ को सुनना और उसका समर्थन करना लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है, न कि राष्ट्रविरोध. भाजपा नेताओं को यह समझना चाहिए कि विचार प्रकट करना और असहमति जताना लोकतंत्र की असली ताकत है.भाजपा को यह बताना चाहिए कि अभिव्यक्ति के अधिकार के बारे में उसकी समझ क्या है.

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा में क्रांति लाने से लेकर हिमालय की रक्षा और चीन की चुनौती पर देश को जगाने तक सोनम वांगचुक की सच्ची और साहसी आवाज़ को कैद कर लिया गया है. लेह-लद्दाख के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता वांगचुक की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है. यह केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि लद्दाख की जनता की भावनाओं और भारत के लोकतंत्र की गिरफ्तारी है.

 

पांडेय ने कहा कि वांगचुक ने शिक्षा सुधार से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक और सीमाओं की सुरक्षा को लेकर देश को लगातार सचेत किया. ‘आइस स्तूप’ जैसे नवाचारों ने पूरी दुनिया को टिकाऊ विकास का रास्ता दिखाया. सबसे पहले चीन के अतिक्रमण के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले वांगचुक को चुप कराने का काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है. सीमा सुरक्षा और लद्दाख की लोकतांत्रिक मांगों को उठाना अपराध नहीं, बल्कि राष्ट्रहित है.

 

उन्होंने कहा कि लद्दाख की जनता राज्य का दर्जा, छठी अनुसूची के तहत अधिकारों की सुरक्षा और स्थानीय युवाओं को रोजगार की गारंटी मांग रही है. यह पूरी तरह न्यायोचित और संवैधानिक मांगें हैं, जिन्हें केंद्र सरकार लगातार अनसुना कर रही है.

 

प्रवक्ता पांडेय ने कहा कि भाजपा द्वारा झारखंड को “स्लीपर सेल” बताना झारखंड की जनता का अपमान है. यहां की मिट्टी और मेहनतकश जनता देश की असली ताकत है. भाजपा नेताओं को झारखंडवासियों से माफी मांगनी चाहिए. दरअसल 2024 की हार के बाद भाजपा बौखलाई हुई है और अब केवल झूठ, षड्यंत्र और भ्रम फैलाने में लगी है. जनता भाजपा के झूठ को पहचान चुकी है और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करने वाली ताकतों को जवाब देना जानती है.

 

सित. 28

2 min read

0

9

1

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां (1)

अजय
29 सित॰

पाण्डेय जी बाबूलाल जी ने जो कहा है सत प्रतिशत सही कहा है आपके रांची में धनबाद बोकारो जैसे शहरों से आतंकी पकड़े जा रहे है और एक झारखण्डी जब इस सच को सामने लाना चाह रहा है तो आप इसे जनता का अपमान बता रहे है जबकि सच्चाई यह है कि जनता का अपमान आप के बयान से हुआ है आप का बयान शर्मशार करने वाला है।

पाण्डेय जी एक वह भी समय था जब ब्राह्मण भगवान की तरह पूजा जाता था और एक यह भी दौर है जब रास्ते चलते ब्राह्मण गालियां सुनते हैं।

ब्राह्मण को सत्यवादी समाज और देश का हितैषी होना चाहिए लेकिन आप तो ठीक ब्राह्मण कर्म के विरूद्ध निकले।

लाइक
bottom of page