
क्राइम थ्रिलर मूवी देख पति ने काफी होशियारी से पत्नी को हटाया रास्ते से, लेकिन एक सुराग ने खोल दिया सारा राज, कैसे ? जानिए खबर में
नव. 10
2 min read
0
69
0

न्यूज डेस्क
मुंबई ( MUMBAI) : महाराष्ट्र के पुणे शहर के सिवाने इलाके में समीर जाधव एक ऑटोमोबाइल मैकेनिक था और एक गैराज चलाता था.उसकी शादी 2017 में एक प्राइवेट स्कूल टीचर अंजलि से हुई थी और उनके दो बच्चे भी तीसरी और पांचवीं क्लास में पढ़ रहे हैं. इसी दौरान समीर का एक दूसरी महिला के अवैध संबंध कायम हो गया और अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए बालीबुड की क्राइम थ्रिलर मूवी दृश्यम देखकर एक दिल दहला देने वाली खतरनाक साजिश रची.
हत्या के बाद शव लोहे की भट्ठी में जलाया, फिर राख नदी में फेंका
समीर 26 अक्टूबर को अपनी पत्नी को एक किराये के गोदाम में ले गया. उसने बहाना बनाया कि उसने नया गोदाम कारोबार के लिए लिया है. फिर वहां उसका गला घोंट दिया. उसने वहां लोहे की भट्ठी पहले से तैयार कर रखी थी, जिसमें उसने उसकी बॉडी जला दी, ताकि कोई सबूत न रहे. उसने लाश को जलाने के बाद राख भी नदी में बहा दी. घटना के वक्त बच्चे त्योहार के कारण अपने पैतृक गांव में थे.
पुलिस को गुमराह करने के लिए जाने लगा थाने
उसने किसी को शक नहीं होने दिया कि उसकी बीवी मर गई है. फिर उसने पत्नी के किसी और मर्द के साथ संबंध होने और भाग जाने का नाटक रचा. उसने होशियारी दिखाते हुए पत्नी के फोन से अनाम शख्स को प्यार भरा एसएमएस भी किया, लेकिन ये गलती उसे भारी पड़ गई.
इधर उस पर किसी को शक न हो, लिहाजा वो कुछ न कुछ दिनों में लगातार पुलिस स्टेशन जाता था और अपनी पत्नी की खोजबीन के लिए गुहार लगा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा.
ज्यादा होशियारी ही समीर पर पड़ी भारी
कातिल कितना भी शातिर क्यों न हो, वो वारदात का कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है.लेकिन उसकी ज्यादा होशियारी ही उस पर भारी पड़ी और आखिरकार पुलिस ने उसे धर दबोचा.
पुलिस ने जब एसएमएस समेत पूरे मामले की तहकीकात की तो शक की सुई पति की ओर घूमी, पुलिस को पहले लगा कि जाधव ने किसी गैर मर्द से रिश्ते होने के शक में पत्नी को मार डाला. लेकिन कहानी और ही निकली. जाधव का खुद किसी और महिला के साथ नाजायज रिश्ते थे. उसने अंजलि के फोन से उसके एक दोस्त को आई लव यू का मैसेज भी भेजा और फिर उसका जवाब भी दिया.कड़ी पूछताछ में कबूल लिया कि उसने ही ये कांड किया है. उसने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम को देखकर को पिछले कुछ दिनों में चार बार देखा और फिर ये खतरनाक साजिश रचकर पत्नी को मार डाला.
अंतत: पुलिस ने समीर जाधव के लगातार सवाल करने की हरकतों, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली.











