
उड़ीसा के राज्यपाल पर कांग्रेस ने कौन सा लगाया आरोप, जानिए इस रिपोर्ट में
23 अक्टू. 2024
2 मिनट का लेख
0
128
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : जमशेदपुर पूर्वी में 2019 की तरह 2024 में भी चुनावी जंग काफी रोचक रहने वाले है. इस बार पूर्व सीएम रघुवर दास खुद मैदान में तो नहीं है, लेकिन वहीं बहू पूर्णिमा दास मैदान में हैं और उनके मुकाबले कांग्रेस ने जमशेदपुर के पूर्व सांसद ड़ॉ अजय कुमार को मैदान में उतारा है. रघुवर दास की बहू पूर्णिमा पूरे उत्साह के साथ चुनाव प्रचार म ें उतर चुकी है. हर जगह बहू-बेटी बन कर लोगों से आशीर्वाद मांग रही है, वहीं डॉ अजय अभी रघुवर दास पर आरोप लगाने में ही लगे हैं.

सांसद विद्यूत महतो के घर पहुंची पूर्णिमा
चुनाव प्रचार के क्रम में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास सबसे पहले भाजपा सांसद विद्यूत वरण महतो के घर पहुंची और सांसद और उनकी पत्नी से आशीर्वाद लिया. सांसद और उनकी पत्नी ने पूर्णिमा का भव्य स्वगत करते हुए आरती उतारी और तिलक लगा कर जीत का आशीर्वाद दि या. उसके बाद पूर्णिमा साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय पहुंचीं और सिख समाज से समर्थन की मांग की. इसके अलावा पूर्णिमा दास ने बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
राजनीति में चुनौती नहीं मजा भी नहीं
रघुवर दास की बहू पूर्णिमा भले ही पहली बार चुनावी जंग में उतरी है, लेकिन उसका आत्मविश्वास भरपूर है, प्रचार के दौरान सने कहा कि जब तक राजनीतिक में चुनौती नहीं मिलेगी, तो मजा भी नहीं आएगा, जो भाजपा कार्यकर्ता नाराज है, वे जल्द ही मान जाएंगे और फूल की तरह बरसेंगे.

रघुवर पर गंभीर आरोप लगा रहे अजय
जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने एक होटल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान का अपमान करना भाजपा एवं भाजपाईयों की नियति बन गई है.आचार संहिता लागू होने के दौरान ओड़िशा के राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य रघुवर दास का जमशेदपुर आवास में आना संविधान की मर्यादा का उल्लघंन है.











