
चाईबासा की घटना से राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने क्या सीखा सबक, कौन-सा लिया बड़ा फैसला ? जानिए खबर में
21 दिस. 2025
1 मिनट का लेख
0
130
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : चाईबासा में थैले में बच्ची का शव ले जाने की घटना से सबक लेते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार और विभाग ने सभी जिलों में मोक्ष वाहनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिससे अब किसी भी जरूरतमंद को शव ले जाने के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े. इसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि जल्द से जल्द मोक्ष वाहनों की खरीद की जाए और उसे संबंधित जिलों में उपलब्ध कराया जाए, इस प्रकिया में किसी भी प्रकार की देरी न होने का निर्देश दिया गया है.
हर जिलें चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराएं जाएंगे
चाईबासा की घटना से सबक लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य के सभी जिलों में स्थित सदर अस्पतालों को चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. इस फैसले से मृतकों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार में परिजनों को होने वाली परेशानियों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. सरकार का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द सभी जिलों में मोक्ष वाहन की सुविध ा उपलब्ध हो, ताकि किसी भी जिले में शव को ले जाने के लिए परिजनों को इधर-उधर भटकना न पड़े.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चाईबासा जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए सरकार ने मोक्ष वाहनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को केवल इलाज तक सीमित न रखकर, हर परिस्थिति में आम जनता को सम्मान और सुविधा प्रदान करना है.











