top of page

सीपी राधाकृष्णन जब ले रहे शपथ, तभी एक चेहरा बजा रहे थे ताली, आखिर वो कौन थे ? क्यों उनपर सबकी नजरें टिकी ?  

सित. 12

2 min read

0

263

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. वे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे. शपथ समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के तमाम मंत्री मौजूद हैं. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी शपथ समारोह में मौजूद नहीं ते.

राधाकृष्णन ने छोड़ा राज्यपाल का पद

9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने शपथ लेने से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.


ree

पूर्व उपराष्ट्रपति की उपस्थिति ने सबको किया हैरान

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ समारोह तीन पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हामिद अंसारी और जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे. अग्रिम पंक्ति में तीनों उपराष्ट्रपति एक साथ बैठे थे, जिस समय सीपी राधाकृष्णन शपथ ले रहे थे, ठीक उसी समय जगदीप धनखड़ लगातार जोर-जोर तालियां बजा रहे थे, यह देख कर सभी हैरान भी हुए. अचानक सभी की नजरें उन पर टिक गई और सभी मुस्कराने लगे.


ree

 इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजिनक रूप से दिखें

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से वह लंबे समय तक सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे. इसके साथ ही उनका किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया था. जिसके कारण विपक्ष ने केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे, विपक्ष ने तो धनखड़ को नजरबंद करने का भी आरोप लगा दिया था. इस दौरान जगदीप धनखड़ भी चुप्पी साधे रहे. जिससे विपक्ष लगातार संदेह जता रहा, लेकिन ना तो केंद्र सरकार ने विपक्ष के सवालों का कोई जवाब दिया और उनके आरोपों का कभी खंडन किया. इसलिए जब पहली बार राष्ट्रपति भवन में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नजर आएं, तो सभी उन्हें ताली बजाते देख और भी ज्यादा हैरान हुए और विपक्ष को अपने सवालों का जवाब भी मिल गया.  

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page