
अवैध संबंध बनाने से महिला ने जब किया इंकार,तब पति की हत्या की रची साजिश,तभी पुलिस को लग गई भनक,फिर क्या हुआ ? पढ़िए खबर में
नव. 30
2 min read
1
201
0

अरविंद अग्रवाल
पलामू ( PALAMU) : जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में सिलदाग गांव में कुछ व्यक्ति मिलकर गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे हैं. हत्या के लिए रेकी भी कर ली गई है तथा आज या कल घटना को अंजाम देने की योजना है. इसकी सूचना मिलते ही पलामू पुलिस अधीक्षक फौरन सक्रिय हो गई, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छत्तरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. गठित पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम सिलदाग से कुल 04 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार, जिंदा गोली एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया.
पीड़ित महिला और उसके पति के साथ मारपीट
पुलिस ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से पूछताछ शुरू की. इसी क्रम में पुलिस को ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों में से एक व्यक्ति गांव की ही एक महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. महिला द्वारा लगातार विरोध कर रही थी, इसी मामले को लेकर आरोपी और महिला के पति के बीच पहले भी काफी विवाद हुआ और मारपीट हो चुकी थी.
हथियार के साथ सभी आरोपी गिरफ्तार
इसी रंजिश में अभियुक्तों ने महिला के पति राजवंश परहिया को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई और कुछ दोस्तों के साथ मिल कर हत्या की साजिश रचने लगे. इसके लिए अभियुक्तों ने महिला के घर की रेकी की और एक देशी कट्टा व गोली की व्यवस्था की. योजना के अनुसार राजवंश परहिया को गोली म ारने की मंशा थी और यदि गोली नहीं चलती तो राजू साव एवं सत्यदेव विश्वकर्मा द्वारा चाकू से हत्या की जानी थी. लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता :–
1. राजवंश परहिया, पिता – धर्मदेव परहिया (पूर्व में डकैती कांड में जेल जा चुका है)
2. राजू साव, पिता – स्व. बैजनाथ साव
3. मटू कुमार परहिया, पिता – सत्यनारायण परहिया
(तीनों – ग्राम कुंडौली टोला खोगा, थाना छत्तरपुर, जिला पलामू)
4. सत्यदेव विश्वकर्मा, पिता – भोला विश्वकर्मा
(निवासी – ग्राम सिलदाग, थाना छत्तरपुर, जिला पलामू)
बरामद सामान :–
1. देशी कट्टा – 01
2. देशी कट्टा का जिंदा कारतूस – 01
3. चाकू – 02
गठित पुलिस टीम :–
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छत्तरपुर
2. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी – प्रशांत प्रसाद, छत्तरपुर थाना
3. पु०अ०नि० – सुशील उरांव, छत्तरपुर थाना





