
ट्रंप बढ़ा रहे टैरिफ तो आसमान में उछलने लगा सोना और चांदी, आखिर क्यों ? जानिए इस रिपोर्ट में
अग. 8
1 min read
0
3
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारतीय आयात पर टैरिफ बढ़ा रहे हैं, पहले 25 फीसदी लगाया, फिर रूस से तेल खरीदने पर 25 फीसदी का टैरिफ बढ़ा कर 50 फीसदी कर दिया. इसका सीधा असर भारत में सोने-चांदी के दामों पर पड़ना शुरू हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,600 रुपये उछलकर 1,02,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. यह अब तक की सबसे ऊंची कीमत है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 1,500 रुपये चढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
सोने की कीमत में तेजी के कारण
ग्लोबल ट्रेड टेंशन और नए रूसी प्रतिबंधों के कारण भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई. निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को चुना. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने सोने की कीमतों में तेजी के कारणों को बताया. उन्होंने कहा कि व्यापार को लेकर नई चिंताएं पैदा हुई हैं. इस वजह से सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ गई है. इसलिए सोने की कीमतों में तेजी आई है.
अमेरिका में भी सोना हुआ महंगा
ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोनो-चांदी की कीमत में उछाल आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 9.76 डॉलर या 0.29 फीसदी बढ़कर 3,379.15 डॉलर प्रति औंस हो गया. विदेशी बाजार में हाजिर चांदी भी 1.37 फीसदी बढ़कर 38.34 डॉलर प्रति औंस पर रही.