
खटाल से अचानक कहां गायब हो गए दो मासूम बच्चें, पुलिस-प्रशासन की शिथिलता से यादव समाज में भारी आक्रोश
जन. 5
2 min read
0
3
0

रांची ( RANCHI) : जगरनाथपुर स्थित मौसीबाड़ी खटाल में यादव समाज,बस्ती, एवं स्थानीय तथा सामाजिक संगठनों की आपात बैठक सम्पन्न हुई. बैठक का अगुवाई कर रहे मौसीबाड़ी खटाल से अपहरण हुए 5 वर्ष का बच्चा अंश और 4 वर्षीय बच्ची आंशिक के पिता सुनील यादव के आग्रह पर भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश राजद प्रवक्ता एवं बलराम कृष्ण कल्याण समिति यादव समाज के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि अत्यंत चिंताजनक स्थिति है कि मौसीबाड़ी खटालकर्मी गोपालक गरीब सुनील यादव के 3 दिन पहले 5 वर्षीय बेटा अंश और 4 वर्षीय बच्ची आंशिक का शुक्रवार को शालीमार बाजार के दिन 2:30 बजे मल्लारकोचा अवस्थित गृह क्षेत्र से अचानक गायब हो गया.
यादव ने कहा है सुनील यादव झोपडी में रहने वाला एक गरीब व्यक्ति है, इसलिए इनके अपहृत बच्चे को लेकर प्रशासन के कार्यशैली में तेजी नहीं दे रही है. अगर सुनील यादव के जगह कोई अमीर उद्योगपति या वीवीआईपी परिवार के बच्चे का अपहरण हुई रहती तो शासन प्रशासन घंटों में कामयाबी हासिल कर लिया रहता.
विदित है विगत वर्ष रांची के प्रसिद्ध व्यवसाई पंजाब स्वीट हाउस परिवार के लव भाटिया का अपहरण होने के बाद प्रशासन द्वारा महज 8 घंटे में मुक्त कर लिया गया था. यह एक गंभीर विषय है इसलिए प्रशासन की सुस्ती पर बड़ा स वाल खड़ा होता है.
बैठक के दौरान राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन से टेलीफोन पर अपहृत बच्चे के विषय पर जानकारी लिया,एसएसपी से वार्ता के दौरान पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया. यादव ने एसएसपी राकेश रंजन से वार्ता के दौरान कहा कि 3 दिन बीत गए हैं, अब जनसमूह का निर्णय है कि अगर 24 घंटे में अपहृत बच्चे की सकुशल वापसी नहीं हुई तो जनसमूह जनांदोलन का रूप अख्तियार कर सकता है. चूंकि 4 दिन बीतने के बाद लोगों में जनाक्रोश व्याप्त है, क्योंकि धुर्वा थाना क्षेत्र में विगत महीनों में 2 बार अपहरण का मामला उजागर हुआ है.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल 12 बजे धुर्वा शहीद मैदान स्थित शेख भिखारी चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से विशाल धरना दिया जाएगा , उस दौरान आगामी रणनीति पर फैसला लिया जाएगा.
कार्यक्रम में गौरीशंकर यादव मिंटू पासवान किशन राम परमेश्वर सिंह नंदन यादव बबन यादव संजीत यादव सुनील यादव मनीष कुमार उमेश यादव राहुल यादव अजय राय अरविंद राय बिजेंद्र राय हरेंद्र राय रविन्द्र राय शंकर यादव विद्याभूषण राय कॉलेज राय पुलिस राय सत्यप्रकाश राय चंदन यादव विनोद राय उमेश राय कमलेश राय सिपाही यादव मनोज राय ऋतु देवी फूलकुमारी देवी चांदनी देवी संतोषी देवी सुलक्षणा देवी मालती देवी ऊषा देवी राजा यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.











