top of page

किसकी नजर लग गई है राज्य के माननीयों को, गुरूजी व 5 मंत्री-विधायक अस्पताल में हुए भर्ती

अग. 3

2 min read

0

303

0

 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : दिशोम गुरू शिबू सोरेन पिछले डेढ़ माह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज अब भी जारी है, उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना राज्य में हर कोई कर रहा है. अभी राज्य के लोग गुरूजी के स्वास्थ्य की चिंता से उबरे भी नहीं है कि राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शुक्रवार को सुबह अपने बाथरूम में गिर गए और गंभीर हालत में आनन-फानन में दिल्ली ले जाया गया, जहां उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रहा है. इसी बीच झामुमो के विधायक अनंत प्रताप देव के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आ गई. गुरूजी, रामदास सोरेन और अनंत प्रताप के खराब स्वास्थ्य ने झारखंड वासियों को पूरी तरह झकझोर दिया है, लोग कहने को मजबूर हैं कि आखिर राज्य के माननीयों और मंत्रियों को किसकी नजर लग गई है ?  

 खराब स्वास्थ्य के कारण तीन मंत्री भी हो चुके हैं अस्पताल में भर्ती

गुरूजी, रामदास सोरेन और अनंत प्रताप से पहले हेमंत सोरेन सरकार में शामिल तीन अन्य मंत्रियों हफीजुल हसन, योगेंद्र महतो और राधाकृष्ण किशोर की तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. दिल्ली में मंत्री हफीजुल हसन की हार्ट की सर्जरी हुई है.जबकि उत्पाद मंत्री योगेंद्र महतो को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. वहीं बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को गले में खराबी के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

दो मंत्रियों की हो चुकी है मौत

आपको याद होगा कि हेमंत सोरेन के पिछले कार्यकाल के समय दो मंत्रियों, जगरनाथ महतो और हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया था. उस समय कोरोना काल था. अपने दो नेताओं के खोने से राज्य की जनता को काफी सदमा लगा था. इसलिए लोग आज भी काफी चिंतिंत और संशकित हैं, सभी सबकुछ मंगल होने की कामना ईश्वर से कर रहे हैं.

 

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page