
युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर किसने की ह’त्या ? क्यों खामोश है पुलिस ? जानिए खबर में
7 नव. 2025
1 मिनट का लेख
0
65
0

संवाददाता
चाईबासा ( CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैतगढ़ ओपी थाना क्षेत्र में अवैध बालू का धंधा अब खूनी रूप ले लिया है. ऐसे ही एक मामले में अवैध बालू खनन और ढुलाई का विरोध करने पर एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मुंडाई गांव निवासी दीपक प्रधान के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लाश सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिय ा है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी
अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है, जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. लेकिन बालू माफिया पुलिस की आंखों में धूल झोंककर बालू की तस्करी कर रहे हैं. इस पर ना तो पुलिस कार्रवाई करती है और ना ही खनन विभाग. जिस कारण बालू माफिया की मनमानी जारी है. सरकार की गलत नीतियों के कारण अवैध बालू खनन को बढ़ावा मिल रहा है.











