
किसकी लापरवाही ? : रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आया ट्रैकमैन, मौके पर ही मौत
नव. 25
2 min read
1
216
0

संवाददाता
चाईबासा ( CHAIBASA) : चक्रधरपुर रेल मंडल के चाईबासा क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें ट्रैक पेट्रोलिंग कर रहे 48 वर्षीय ट्रैक मेंटेनर नंदलाल गोप की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सुबह लगभग 6:30 बजे चाईबासा और पंडराशाली स्टेशन के बीच थर्ड लाइन पर पेट्रोलिंग के दौरान हुई.
सूत्रों के अनुसार, नंदलाल गोप नियमित गश्त के तहत रेल पटरी का रात में निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान अचानक भोर तडके एक ट्रेन उसी ट्रैक पर पहुंच गई और वे उसकी चपेट में आ गए. हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मेंस कांग्रेस ने व्यक्त किया दुख, उठाए गंभीर सवाल
डोंगवापोसी मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक ट्रैकमैन की इस तरह मौत होना बेहद मर्माहत भरा है. मेंस कांग्रेस ट्रैक मेंटेनर नंदलाल गोप को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है. बहरहाल इस तरह की बढ़ती घटना से रेलकर्मियों में रोष भी देखा जा रहा है. रेल प्रशासन की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. रेल कर्मियों की मांग है कि पेट्रोलिंग के दौरान लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस पर तत्काल कड़े कदम उठाने की जरूरत है. रेल कर्मियों द्वारा मांग की जा रही है कि पेट्रोलिंग के दौरान उचित सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.
हादसे के बाद पुलिस को घटना की सुचना दे दी गयी वहीँ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रेलवे कर्मियों के अनुसार, इस दुर्घटना ने एक बार फिर ट्रैक मेंटेनरों की कार्य-स्थिति और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सभी ने मांग की है कि रेलवे प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू करने चाहिए.











