
चाय पी रहे पत्रकार को दरोगा ने क्यों पीटा ? फिर एसपी ने कैसी सजा दी दरोगा को, पढ़िए खबर में
30 दिस. 2025
1 मिनट का लेख
0
177
0

आगस्टीन हेम्बरम
दुमका ( DUMKA) : दुमका के वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय पांडे के साथ मारपीट के आरोपी हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद को आखिरकार पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने निलंबित कर दिया है.विभागीय कार्रवाई का आदेश देर से ही सही, लेकिन प्रशासन ने दबंगई दरोग़ा को निलंबित करते हुए पुलिस लाईन में कर दिया है. जानकारी के अनुसार बीते शनिवार रात को हंसडीहा चौक पर हुई वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई घटना सीसीटीवी में कैद है. मंत्री संजय यादव की मां के श्राद्ध कर्म से लौट रहे पत्रकार मृत्युंजय पांडे और नितेश वर्मा चाय पीने हंसडीहा चौक पर रुके थे. मामूली जाम की वजह पूछना पत्रकारों को भारी पड़ गया. पत्रकार का परिचय भी दिया, लेकिन उल्टा दरोगा ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पत्रकारों ने खुद को मीडिया से जुड़ा बताया और वीडियो बनाने की बात कही. बस, यहीं से थाना प्रभारी ताराचंद ने अपना आपा खो गया. आरोप है कि थाना प्रभारी ने सड़क पर ही मृत्युंजय पांडे पर लात घूंसे बरसाए, जान बचाने के लिए पत्रकार थाना भागे, लेकिन हैरानी तब हुई जब वही भीड़ थाने के अंदर तक घुस गई. अंदर जाकर खुलासा हुआ कि, मारपीट करने वाले कोई और नहीं, खुद थानेदार, उनका निजी चालक और पुलिसकर्मी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ और की थाना प्रभारियों को हंसडीहा भेजा, रविवार को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर निलंबन और गिरफ्तारी की मांग की और आखिरकार पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने 29 दिसंबर की रात थानेदार ताराचंद को निलंबित कर दिया.











