
इंदौर की सोनम राजवंशी क्यों बनीं पलामू की नाबालिग नवविवाहिता ? प्रेमी के साथ कैसी रची साजिश, पढ़िए खबर में
6 अग. 2025
2 मिनट का लेख
0
158
0

डालटनगंज ( DALTONGANJ ) : डालटनगंज ( DALTONGANJ ) : मध्यप्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री अभी लोगों के जेहन में ताजा है. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने जिस तरह अपने पति राजा की हत्या के बाद कानून से बचने के लिए शव को ठिकाने लगाया, इसके बाद भी वह कानून के लंबे शिकेंजे से बच नहीं पाई. ठीक एक ऐसी ही साजिश का पलामू पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में उसकी नाबालिग पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.
शादी के डेढ़ माह ही पति की हत्या
पलामू जिले के नवाजयपुर थाना क्षेत्र के पिपरहवा जंगल में 31 जुलाई को एक शव बरामद किया था, जिसकी पहचान लातेहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दही गांव निवासी सरफराज खान के रूप में किया गया. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पुलिस को म़तक की पत्नी की भूमिका पर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने म़तक की पत्नी को हिरासत में पूछताछ की तो सारे मामले से पर्दा उठ गया. पूरा सच सामने आ गया. पुलिस ने म़तक की पत्नी को रिमांड होम भेज दिया है.
प्रेमी से शादी करना चाहती थी नाबालिग युवती
पलामू की एसपी रेशमा रमेशन ने बताया कि नवाजयपुर थाना क्षेत्र के सिंजो गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का 22 जून को सरफराज खान से शादी हुई थी. हालांकि, दोनों अलग-अलग रह रहे थे. लड़की अपनी शादी से खुश नहीं थी और अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी, इसलिए लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से एक साजिश रची, अपने पति को सरफराज को जंगल में बुलाया और पति की निर्मम हत्या कर दी . दोनों ने पत्थर से कुचल कर की और शव को जंगल में फेंककर पत्तों से ढक दिया गया.











