top of page

“डॉन आंतकी नहीं है”,बयान से क्यों मुकर गई महामंडलेश्वर ममता,अब क्या बोलीं ? पढ़िए खबर में

1 नव. 2025

3 मिनट का लेख

0

74

0

 

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : बॉलीवुड की दमदार,खूबसूरत विवादास्पद एक्ट्रेसेस ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी वाले बयान से पूरी तरह मुकर गई है.  यूपी के गोरखपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ममता कुलकर्णी ने डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बयान दिया था, कि वह आतंकवादी नहीं है. ममता का यह वीडियो काफी वायरल हुआ हआ, जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. अब दाऊद इब्राहिम मामले में ममता कुलकर्णी ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. वह दाऊद इब्राहिम की नहीं बल्कि विक्की गोस्वामी की बात कर रही थीं. मैं जो कहना चाह रही थी वो बिल्कुल अलग है.


 मैं दाऊद से ना तो कभी मिली हूं और ना जानती हूं

ममता कुलकर्णी ने कहा- मुझसे पूछा गया कि क्या मेरा नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है. मैंने साफ कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है. मैं दाऊद से कभी न तो मिली हूं और न मैं उन्हें जानती हूं. अभिनेत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जिनका नाम उनके साथ कभी जोड़ा गया था तो वो है- विक्की गोस्वामी. हालांकि. अब मेरा उनसे भी कोई रिश्ता नहीं है। इसके आगे ममता ने कहा- विक्की गोस्वामी ने कभी भी देशविरोधी काम नहीं किया है. एक्ट्रेस ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि मेरा किसी भी देशविरोधी से कोई संबंध नहीं रहा है. मैं कट्टर हिंदूवादी हूं, इसलिए भगवा धारण करती हूं. अगर मैंने ऐसा किया है, तो समाज को मुझे शक्ति देनी चाहिए.

दाऊद इब्राहिम एक आतंकवादी,जिसने कई मासूमों की ली है जान

ममता कुलकर्णी ने आगे कहा दाऊद इब्राहिम मेरे लिए एक आतंकवादी है, जिसकी वजह से कई मासूमों की जान जा चुकी है. अभिनेत्री ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि विक्की गोस्वामी का उससे क्या रिश्ता है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. ममता अब धर्म की राह पर चल रही हैं. उन्होंने महाकुंभ के समय ही संन्यास लेकर खुद को महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी में बदल दिया था. 

दाऊद के बारे में नहीं, विक्की के बारे कहा था

ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा था कि दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है. उनका बम धमाकों या किसी आतंकी साजिश से कोई संबंध नहीं रहा है. अभिनेत्री ने दाऊद इब्राहिम के पक्ष में और भी बातें कही थीं. उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले कई वर्षों से मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने दाऊद इब्राहिम को गलत तरीके से पेश किया है. साथ में, ममता कुलकर्णी ने तर्क दिया कि यदि किसी व्यक्ति पर कोई अपराध का आरोप है, तो उसे साक्ष्यों के आधार पर साबित किया जाना चाहिए. सिर्फ प्रचार या राजनीतिक स्वार्थ के चलते किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है. इन सब बयानों के ठीक एक दिन बाद ही ममता कुलकर्णी ने यू-टर्न ले लिया. उन्होंने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि उन्होंने ये सारी बातें दाऊद इब्राहिम के लिए नहीं, बल्कि अपने साथी विक्की गोस्वामी के लिए बोली थीं.

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हैं ममता

ममता कुलकर्णी एक पूर्व भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो हिंदी सिनेमा में अपने कार्य के लिए जानी जाती हैं और महाकुंभ 2025 के दौरान उन्हें किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में विराजित किया गया है और उन्हें नया नाम श्री यमाई ममता नंद गिरी दिया गया है.

 

1 नव. 2025

3 मिनट का लेख

0

74

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page