top of page

मंत्री को खोजने चाईबासा से घाटशिला क्यों जाएंगे आदिवासी ?,क्यों नाराज हैं डीसी से ,जानिए सबकुछ खबर में  

नव. 2

2 min read

0

99

0

ree

 

न्यूज डेस्क

चाईबासा ( CHAIBASA ): कोल्हान के आदिवासी हो समाज महासभा ने एक महत्वपूर्ण बैठक में मंत्री दीपक विरूआ और चीबासा डीसी चंदन कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महासभा की बैठक में लोगों ने प्रास्ताव लाया कि चाईबासा के विधायक लापता हो गये है. जनता उन्हें खोज नहीं पा रही है. जानकारी मिली है कि घाटशिला क्षेत्र में दरदर भटक रहे हैं. इसलिए आदिवासी समाज विधायक दीपक बिरूवा को खोजने के लिए हजारों की संख्या में घाटशिला जाएगें. अगर फिर भी समाधान नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. जिस पर लोगों ने कई प्रास्ताव दिए जैसे कि मंत्री दीपक बिरुआ को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग, केन्द्रीय ऐजिंसी से न्यायिक जांच, मामले में शामिल सभी अधिकारियों पर प्राथमिकी, जेल भरों आंदोलन, प्रभावित पूरे क्षेत्र में पदयात्रा आदि शामिल है. वहीं,

डीसी के व्यवहार से भी नाराज हैं आदिवासी समाज

पिछले दिनों मांग पर चर्चा हेतू गई जिले के उपायुक्त के पास गए आदिवासी समाज लोगों साथ उपायुक्त का व्यवहार पर चर्चा किया गए. जिस पर सभी ने काफी कुछ कहा. जिसके बाद सर्व सम्माति से निर्णय लिया जाएगा कि उपायुक्त को हटाने को लेकर विशेष आभियान चलाया जाएगा. बैठक में आदिवासी हो समाज, मुंडा समाज, उरांव समाज, संथाल समाज के प्रतिनिधि एवं अन्य समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा करने की मांग

बैठक में सर्वप्रथम जेल से रिहा हुए आंदोलनकारियों को फुलमाला एवं आदिवासी पंरपरा से स्वागत किया गया. साथ ही उनसे जेल में मौजूद आंदोलनकारी साथियों की स्थिति की जानकारी ली गई. बैठक में उपस्थित लोगों ने जेएमएम प्रतिनिधियों एवं नेताओं के द्वारा भाजपा के नेताओं के पुतला दहन की कडी भर्त्सना की. आदिवासी समाज ने कहा कि जो भी व्यक्ति आदिवासी समाज के साथ खडा है आदिवासी समाज हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा. क्यों ना वे किसी भी पार्टी हो. क्यों कि समाज पहले बाद में पार्टी रहेगा. बैठक में उपस्थित आंदोलनकारियों ने आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार को सभी आंदोलनकारियों को बिना किसी शर्त के ही केस को खत्म करते हुए जेल से रिहा करना होगा. जिसके लिए आदिवासी समाज किसी भी कदम को उठाने के लिए तैयार है.

नव. 2

2 min read

0

99

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page