top of page

संडे कटौती के विरोध में संयुक्त मोर्चा के हड़ताल का व्यापक असर, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

नव. 2

2 min read

0

20

0

ree

 

संवाददाता

खलारी( KHALARI) :  संडे कटौती के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनरतले पिपरवार क्षेत्र के संगठित मजदूरों ने पिपरवार क्षेत्र में व्यापक हड़ताल किया. हड़ताल के दौरान संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने अशोका परियोजना पीट आफिस के समक्ष एकत्रित होकर संडे कटौती किए जाने का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. हड़ताल के दौरान अशोका परियोजना पीट आफिस के समक्ष अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित करते हुए एकत्रित मजदूरों को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक मजदूरों का हड़ताल इसी तरह जारी रहेगा, नेताओं ने कहा कि मजदूरों का संडे कटौती किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संयुक्त मोर्चा के नेताओं की टीम ने अशोका परियोजना कार्यालय, अशोका परियोजना पीट आफिस, सैनिक माइनिंग कैंप, राजधर रेलवे साइडिंग,  वर्कशॉप, सीएचपी सीपीपी परियोजना में घुम घुम कर कामकाज को बंद कराते हुए मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने की बात कही. संडे कटौती के विरोध में संयुक्त मोर्चा के द्धारा की गई हड़ताल का व्यापक असर रहा. हड़ताल के कारण परियोजना कार्यालय और खदान परिसर में सन्नाटा पसरा रहा, कोयला का उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित हुआ। इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के नेताओं में इस्लाम अंसारी, रवीन्द्र नाथ सिंह, भीम सिंह यादव, दिलीप गोस्वामी,भीम प्रसाद मेहता, इकबाल हुसैन, अभय कुमार सिंह, विस्थापित नेता नागेश्वर गंझू, परमेश्वर गंझू, केके चतुर्वेदी, आर एन पंडित समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

 सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 संडे कटौती के विरोध में संयुक्त मोर्चा के द्धारा किए गए हड़ताल के दौरान प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रबंधन के द्वारा सभी स्थानों पर सीआईएसएफ और सीसीएल सिक्युरिटी गार्ड के जवानों को तैनात किया गया था.

नव. 2

2 min read

0

20

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page